दरवाजे की कुंडी तोड़कर पांच लाख नगदी सहित 50 लाख रुपए के सामान ले उड़े चोर
- दो घरों में एक साथ चोरी की घटना से सख्ते में लोग
- पुलिस ने कहा- जल्द पकड़े जाएंगे चोरी, छानबीन जारी
केटी न्यूज/बलिया
जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छितौनी गांव के नई कालोनी में रविवार की रात दो घरों के दरवाजे की कुंडी तोड़कर चोरों ने 50 लाख से भी अधिक नकदी और आभूषण सहित अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गयी है। चोरी की इस घटनाओं से दोनों परिवार के लोगें में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि रविवार की रात्रि को कालोनी के दो परिवार सुनील वर्मा व संजय सिंह का परिवार घर से बाहर गया हुआ था। चोरों ने दोनों घरों की कुंडी का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर गए।
चोर सुनील वर्मा के घर के सभी कमरों को खोलकर उसमें रखे बक्से, अटैची व आलमारी को खंगाला और उसमें रखे सोने चांदी के कीमती जेवरात, कपड़े तथा लगभग पांच लाख नकदी सहित लगभग 40 लाख के रूपये के सामानों को समेटा और निकल भागे।
ठीक उसी समय चोरों के दूसरे गिरोह ने सुनील वर्मा के घर के निकट ही संजय सिंह की मकान के दरवाजे की कुंडी को तोड़ते हुए अंदर घुसे और दो आलमारी, ट्राली बैग, अटैची को तोड़कर उसमें रखे 60 हजार नकद सहित सोने चांदी के जेवरात सहित लगभग 10 लाख रूपये के सामान लेकर चंपत हो गये। दोनों परिवारों को इसकी जानकारी सुबह जगने पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की कार्रवाई शुरू कर दी।
सात दिनों में तीसरी घटना: चारों ने उड़ाई 50 मुर्गियां
बलिया। बलिया थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में सात दिनों में चोरों ने तीसरी चोरी घटना को अंजाम दिया है। ताजा मामले में चोरों नेपचास मुर्गों पर हाथ साफ कर दिया है। बताया जाता है कि रविवार की रात में दरियापुर गांव निवासी कमलेश राजभर दरबे में रखें पचास मुर्गों को चोरों ने गायब कर दिया है इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश व्यापत है। लोगों ने बताया कि पहली घटना तीन अप्रैल को हुई थी। उसके चार दिनों बाद चोरों ने एक ही रात में चार घरों में चोरी का प्रयास किया था। लेकिन, एक ही घर में सफलता मिली। जहां विश्वामित्र सिंह के घर में चोर कमरे में घुस कर एक बक्से में रखा डेढ़ लाख का जेवर व चार हजार रूपया नगद गायब करने के बाद चोर तेज बहादुर सिंह के घर से अटैची गायब करने में सफल रहे।