केसठ पीएचसी में नहीं है एक्स-रे मशीन, मरीजों को होती है परेशानी
प्रखंड के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ में एक्स-रे मशीन नहीं होने के कारण मरीजों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। अस्पताल में तकनीशियन नंदन कुमार की तैनाती होने के बावजूद अब तक एक्स-रे मशीन की व्यवस्था नहीं की गई है।

केटी न्यूज/केसठ
प्रखंड के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ में एक्स-रे मशीन नहीं होने के कारण मरीजों के लिए गंभीर समस्या बन चुकी है। अस्पताल में तकनीशियन नंदन कुमार की तैनाती होने के बावजूद अब तक एक्स-रे मशीन की व्यवस्था नहीं की गई है।
इसके कारण मरीजों को मामूली जांच के लिए भी दूरदराज के निजी अस्पतालों, चौगाई या नावानगर सीएचसी जाना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार गंभीर घायल मरीजों को तत्काल एक्स-रे की जरूरत होती है, लेकिन मशीन नहीं होने से समय पर इलाज नहीं मिल पाता और जान का खतरा बढ़ जाता है। इससे गरीब मरीजों को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से काफी परेशानी होती है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया कि फिलहाल केसठ पीएचसी का संचालन एक सरकारी विद्यालय के भवन में अस्थायी रूप से किया जा रहा है। अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य जारी है। जैसे ही निर्माण प्रक्रिया पूरी होती है, विभाग की ओर से एक्स-रे मशीन सहित सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
गौरतलब हो कि केसठ पीएचसी आसपास के कई पंचायतों के लिए एकमात्र स्वास्थ्य केंद्र है। ऐसे में एक्स-रे जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। ग्रामीणों ने विभाग से शीघ्र एक्स-रे मशीन की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।