24 घंटे में गुम हुआ मोबाइल बरामद, पुलिस की तत्परता से शिक्षक ने ली राहत की सांस

बासुदेवा थाना क्षेत्र के अमीरपुर हाई स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक का गुम हुआ मोबाइल पुलिस ने मात्र 24 घंटे में बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष मधुबाला भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया।

24 घंटे में गुम हुआ मोबाइल बरामद, पुलिस की तत्परता से शिक्षक ने ली राहत की सांस

केटी न्यूज/नावानगर 

बासुदेवा थाना क्षेत्र के अमीरपुर हाई स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक का गुम हुआ मोबाइल पुलिस ने मात्र 24 घंटे में बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष मधुबाला भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम लखन सिंह यादव उच्च विद्यालय के शिक्षक प्रवेश वर्मा शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे अपनी बाइक से विद्यालय जा रहे थे। इसी दौरान वासुदेवा बिंद टोली के समीप उनका मोबाइल जेब से गिर गया। काफी खोजबीन के बावजूद मोबाइल नहीं मिलने पर उन्होंने वासुदेवा थाना में इसकी सनहा दर्ज कराई।

थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी टीम को सक्रिय किया। पुलिस ने आधुनिक संसाधनों की मदद से मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया और 24 घंटे के भीतर मोबाइल को वासुदेवा बिंद टोली से बरामद कर लिया। शनिवार की सुबह कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मोबाइल को शिक्षक प्रवेश वर्मा को सुपुर्द कर दिया गया। 

इस संबंध में थानाध्यक्ष मधुबाला भारती ने बताया कि सनहा मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहयोग से मोबाइल को ट्रेस किया गया और बरामदगी सुनिश्चित की गई।