दिलीप कुमार पाठक बनाए गए बक्सर के उत्पाद अधीक्षक, किशनगंज हुआ देवेंद्र प्रसाद का तबादला
केटी न्यूज/बक्सर
उत्पाद विभाग के अधीक्षक देवेन्द्र प्रसाद का तबादला हो गया है। उनके जगह दिलीप कुमार पाठक को नया उत्पाद अधीक्षक बनाया गया है। जबकि देवेन्द्र प्रसाद को किशनगंज भेजा गया है। सरकार के उप सचिव निरंजन कुमार ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के कुल 34 पदाधिकारियों का फेर बदल किया गया है। जिसमें बक्सर उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद को किशनगंज भेजा गया है
वही उनकी जगह पर दिलीप कुमार पाठक को बक्सर उत्पाद अधीक्षक बनाया गया है। बता दें कि दिलीप कुमार पाठक पहले से ही बक्सर उत्पाद विभाग में पोस्टेट है। यह तबादला उत्पाद अधिनियम को और कारगर बनाने के लिए किया गया है।
जानकारी के अनुसार लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे कर्मियों का तबादला किया गया है। जिसमंे देवेन्द्र प्रसाद को यहां से हटाकर किशनगंज भेजा गया है। वही नई जिम्मेवारी मिलने के बाद दिलीप कुमार पाठक ने बताया कि उनका पहला लक्ष्य शराब तस्करी के जीरो टॉलरेंस की नीति को धरातल पर उतारना है।
इसके लिए वाहन चेकिंग अभियान को और सख्त किया जाएगा। गौरतलब है कि बक्सर बिहार व यूपी का बार्डर है। जिस कारण यहां उत्पाद अधीक्षक की जिम्मेवारी बढ़ जाती है। पिछले कुछ महीनों में यूपी के रास्ते शराब की बड़ी खेप लाने वाले तस्करों की संख्या बढ़ गई है। वही इस दौरान उत्पाद विभाग की मुश्तैदी भी सराहनीय रही है। जिस कारण पिछले तीन महीने के अंदर करीबा दर्जनभर शराब की बड़ी खेप तथा तस्कर पकड़े गए है।