बक्सर के जासो में घर से मिला आधा दर्जन बंदूक व दर्जनों कारतूस, पांच गिरफ्तार
- एसपी के निर्देश पर हुई थी छापेमारी
केटी न्यूज/बक्सर
रविवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो गांव में गुप्त सूचना पर पुलिस टीम की छापेमारी में एक घर से आधा दर्जन अवैध बंदूक व सैकड़ो कारतूस मिले है। इसके बाद छापेमारी टीम ने वहां मौजूद पांच-छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी की यह कार्रवाई जासो के दारा पाठक के घर में एसपी के निर्देश पर मुफ्स्सिल थाने की टीम द्वारा की गई थी। मिली जानकारी के अनुसार एसपी मनीष कुमार को किसी ने सूचना दी थी कि जासो के दारा पाठक के घर में बड़े पैमाने पर हथियारों का जखीरा छिपाकर रखा गया है। इस सूचना पर एसपी ने मुफस्सिल थाने के साथ ही डीआईयू टीम को संयुक्त रूप से छापेमारी करने का निर्देश दिया। छापेमारी के दौरान घर से कुल छह बंदूक तथा सैकड़ो कारतूस मिला। भारी मात्रा में हथियार व कारतूस देख छापेमारी करने गई टीम भी भौचक्क रह गई। एसपी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि वे विशेष जानकारी नहीं दे सकें। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर हथियार व कारतूस क्यों इकट्ठा किए गए थे।