राजपुर के तियरा स्थित रघुवंशी कुँवरी विद्यालय में फिर छात्रा से छेड़खानी, दो गिरफ्तार, तीसरे की तलाश

राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा स्थित रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय में अभी पिछले सप्ताह छात्रा से छेड़खानी व मारपीट करने को लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

राजपुर के तियरा स्थित रघुवंशी कुँवरी विद्यालय में फिर छात्रा से छेड़खानी, दो गिरफ्तार, तीसरे की तलाश

केटी न्यूज/राजपुर (बक्सर) 

राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा स्थित रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय में अभी पिछले सप्ताह छात्रा से छेड़खानी व मारपीट करने को लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसके बावजूद भी युवकों के व्यवहार में बदलाव नही हो रहा है। शुक्रवार को भी इस विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा से कुछ युवकों द्वारा छेड़खानी कर दी गई।

इसके बाद बाइक से फरार हो गए। हालांकि, इस मामले छात्रा चुप नही बैठी। इस बात से शिक्षक को अवगत कराया साथ ही वह अपनी माँ से सारी बाते बताई। जहा मा ने थाने जाकर उन तीनों युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जहा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए। दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, तथा तीसरे की खोजबीन कर रही है। पीड़िता की मां ने दिए गए आवेदन में यह जानकारी दी है कि छात्रा शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय गई थी। जहां कार्यक्रम की समाप्ति के बाद वह अपने अन्य सहेलियों के साथ वापस घर लौट रही थी। तभी यह तीनों आरोपी एक ही बाइक पर सवार होकर कुछ दूर आगे पहुंचे व छात्रा के साथ छेड़खानी करने लगे। जिसका विरोध करने पर स्कूल के शिक्षक एवं ग्रामीण जैसे ही आगे की ओर बढ़े तब तक सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग निकले। छात्रा ने सारी घटना की जानकारी अपने विद्यालय शिक्षक को देने के बाद घर पहुंचते ही परिजनों को भी दी।

परिजनों ने तत्काल डायल 112 की टीम को सूचित किया। कुछ देर बाद पहुंची 112 की पुलिस टीम ने मामले की जांच पड़ताल किया। जिसमें सभी घटनाक्रम सही पाया गया। इन युवकों द्वारा की गई छेड़खानी का मामला विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। इस मामले में मा ने उन तीनों युवकों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जहा पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी तियरा निवासी हिमांशु राय, अकोढ़ी गांव निवासी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वही, तीसरे आरोपी तियरा गांव निवासी शुभम राय की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर,  इस तरह की घटना को लेकर  दूर दराज गांवों से आने वाले अन्य छात्राओं में भय की स्थिति बन गई है।

स्कूली शिक्षकों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि छात्राओं का कहना है कि जब इस तरह की घटना हो रही है तो आखिर हमारी सुरक्षा की जिम्मेवारी कौन लेगा? इस घटना के बाद लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पहले जो घटना हुई थी उस मामले में जांच करते हुए आरोपी को जेल भेजा गया है। इस मामले में भी त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी।