रामपुर हत्याकांड, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा अजीत की पीटकर हुई है हत्या

रामपुर हत्याकांड, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा अजीत की पीटकर हुई है हत्या

केटी न्यूज/राजपुर  

विगत रविवार की सुबह मछली का चारा डालने व खेत घूमने गए रामपुर रामपुर निवासी अजित कुमार नामक युवक की हत्या पीटकर की गई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा कर दिया है। बताया गया कि अजीत कुमार की पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में पहले उसके सर पर किसी भारी भरकम समान से चोट किया गया है

तथा उसके सीने पर भी चोट की गई है। जिससे अजीत की मौत हो गई। बाद में उसे अपराधियों द्वारा करंट के तार भी सटाए गए। जिससे यह साबित हो कि अजीत की करंट लगने से मौत हुई हो। हालांकि, अपराधियों की सारी तरकीबे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बेकार साबित हुई। जिसको लेकर पुलिस अब इस मामले में पूरी तरह सक्रिय हो गई है। जहा नामजद अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

बता दें कि रामपुर निवासी जगदीश सिंह के पुत्र अजीत कुमार रविवार को कर्मनाशा व धर्मावती नदी के तट पर खेत घूमने के साथ पालन किये मछलियों को चारा खिलाने गया था। इसी बीच अकेले पाकर अपराधियों द्वारा पीटकर हत्या कर दी गई थी। हालांकि, इस मामले अजीत के पिता व परिजनों के अलावा ग्रामीणों द्वारा घटना के बाद से ही मामले में हत्या का आरोप लगाया गया था।

जिसको लेकर पड़ोस के ही पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप में नामजद प्राथमिकी कराई गई है। जिसमें तियरा निवासी छट्ठूलाल सिंह, रामपुर के सोनुकुमार, बघेला राजभर, वीरेंद्र सिंह के अलावा राजेन्द्र सिंह की पत्नी सोनमती देवी शामिल है।

इस घटना में शामिल एक वीरेंद्र सिंह को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। परिजनों द्वारा बताया जाता है कि चार वर्ष पूर्व हुई अजीत पर जानलेवा हमले में कोर्ट में चल रही सुनवाई चल रही है। जिसको लेकर ही अजीत की हत्या की गई है।