चोरों के साफ्ट टारगेट बने आभूषण दुकान, व्यवसायियों की बढ़ी चिंता
डुमरांव अनुमंडल इलाके में चोरों का तांडव बढ़ते ही जा रहा है। वहीं, आभूषण दुकान तथा घरों में आभूषण रखने के शौकीन चोरों के साफ्ट टारगेट बने हुए है। हाल के महीनों में अनुमंडल इलाके में आभूषण दुकानों तथा लोगों के घरो से भी चोरों ने लाखों रूपए मूल्य के जेवरात चुराए है। सभी मामलों में पुलिस के हाथ खाली है।

-- चोरी मामलों के उद्भेदन में खाली हाथ है पुलिस, अनुमंडल इलाके में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके है चोर
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव अनुमंडल इलाके में चोरों का तांडव बढ़ते ही जा रहा है। वहीं, आभूषण दुकान तथा घरों में आभूषण रखने के शौकीन चोरों के साफ्ट टारगेट बने हुए है। हाल के महीनों में अनुमंडल इलाके में आभूषण दुकानों तथा लोगों के घरो से भी चोरों ने लाखों रूपए मूल्य के जेवरात चुराए है। सभी मामलों में पुलिस के हाथ खाली है।
चोरी की हर वारदात के बाद पुलिस का दावा होता है कि इस मामले का जल्दी उद्भेदन कर लिया जाएगा। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए मुखबीरों से लगायत तकनीकी साधनों व वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा भी लेती है, बावजूद चोरों के गिरेबां तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच पा रहे है। जिससे एक तहफ जहां चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है, वहीं आभूषण व्यवसायी के साथ ही आम आवाम में भय व्याप्त है।
- केस स्टडी - 1
कोरानसराय में मुख्य पथ के किनारे आभूषण दुकान का संचालन करने वाले राजेश वर्मा पिता दशरथ प्रसाद सेठ की दुकान में 8 फरवरी की रात चोरों ने धावा बोल 80 ग्राम सोने तथा लगभग पांच केजी चांदी के आभूषण चुरा लिए। दुकानदार ने चोरी गए आभूषण की कीमत आठ लाख रूपए आंका। चोरी के दौरान चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले के उद्भेदन के लिए पुलिस ने अपने मुखबीरों, सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साधनों तथा श्वान दस्ता आदि का सहारा लिया। बावजूद आजतक चोरों को पकड़ना तो दूर पुलिस उनकी शिनाख्त भी नहीं कर पाई।
- केस स्टडी -2
कोरानसराय थाना क्षेत्र के ही मठिला गांव में 17 अगस्त ( रविवार ) की रात लगभग 1 बजे छह चोरों ने मिलकर आरोही ज्वेलर्स से करीब 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर लिए। चोरों ने पहले सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया, हालांकि फुटेज में उनकी हरकतें कैद हो गई हैं। दुकानदार धीरज कुमार सोनी ने सोमवार सुबह शटर टूटा देखा तो गोदरेज से गहने गायब मिले। सूचना पर पुलिस पहुंची और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। बावजूद अभी तक पुलिस चोरों का पता नहीं लगा सकी है।
केस स्टडी - 3
कृष्णाब्रह्म में अपराधी 16 अगस्त की सुबह कठार गांव निवासी तेज प्रकाश सिंह की पत्नी फूल कुमारी देवी को हिप्नोटाइज कर दिन दहाड़े 3 लाख के गहने ले उड़े। अपराधियों ने पीड़ित महिला को वश में किया और करीब तीन लाख रुपए मूल्य के गहनों समेत नकद पांच हजार रुपए ठग लिए। इस मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार तेज प्रकाश सिंह की पत्नी फूल कुमारी देवी टुड़ीगंज बाजार करने जा रही थीं। इसी दौरान कृष्णाब्रह्म चौक पर दो संदिग्ध युवक उनका पीछा करते हुए पहुंचे। आरोप है कि युवकों ने किसी विधि से उन्हें हिप्नोटाइज कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने अपना आपा खो दिया, और अपने गहने एक बैग में रख दिए जिसके बाद संदिग्ध युवक बैग लेकर फरार हो गए थे। मामले की जांच करने एसडीपीओ पोल्तस कुमार स्वयं पहुंचे। एसडीपीओ ने बताया कि मामले का जल्द ही उद्भेदन किय जाएगा।
इसके अलावे भी हाल के दिनों में अनुमंडल इलाके में चोरी तथा उचक्कई की कई घटनाएं हो चुकी है। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है। वहीं, लोगों में चोर उचक्कों का भय बना हुआ है।
रविवार को डुमरांव में आभूषण की मरम्मत करवाने आई मझवारी की आशा देवी से एक लाख रूपए से अधिक के आभूषण, सोमवार को कोपवां गांव निवासी हीरा साह से 50 हजार रूपए की चोरी, मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के सामने से भरी दोपहरी रिटायर्ड फौजी की बाइक चोरी तथा कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार से एक दवा व्यवसायी के घर से तथा हरखाही मठियां गावं स्थित एक घर से आभूषण चोरी की घटनाएं शामिल है।
बयान
अनुमंडल इलाके में बड़े अपराध पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। अलग-अलग तरीके की अपराधिक घटनाओं का अनुसंधान तेजी से किया जा रहा है। जल्दी ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। - पोलस्त कुमार, एसडीपीओ, डुमरांव