पंचायत प्रतिनिधियों ने सीखे आगलगी से बचाव के तरीके

पंचायत प्रतिनिधियों ने सीखे आगलगी से बचाव के तरीके
अग्नि से बचाव के तरीके सीखते पंचायत प्रतिनिधी

- अग्निशमन विभाग ने माकड्रिल से लोगों को किया जागरूक

केटी न्यूज। डुमरांव ( बक्सर ) 

आग लगी जैसी आपदा को रोकने या फिर इससे होने वाले नुकसान को कम करने के लिए अग्निशामक विभाग ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में स्कूल कॉलेजों के अलावे पंचायत प्रतिनिधियों को भी आग लगी से बचाव के तरीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रविवार को अग्निशमन विभाग का कारवां डुमरांव प्रखंड के कोरान सराय गांव पहुंचा। यहां पंचायत प्रतिनिधियों को आग लगी से बचाव के तरीके बताए गए। अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी विनोद कुमार और चंदन शर्मा ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि गर्मी के मौसम में सुबह में हवा शुरू होने से पहले और शाम में हवा बंद होने के बाद खाना पकाना आगलगी की घटना को रोकने में कारगर होगा। इसके अलावा भी आग लगी को रोकने या इससे होने वाले नुकसान को कम करने के कई उपाय बताए गए। जबकि अग्निशमन विभाग द्वारा दौरान रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग के पास माकड्रिल कर लोगों को अगलगी से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। प्रशिक्षण लेने वाले पंचायत प्रतिनिधियों में कोरान सराय पंचायत की मुखिया शांति देवी, उप मुखिया दीपक तिवारी सुरेश सिंह, प्रमोद साह, धनजी साह, कांति देवी, कन्हैया पांडेय, छोटे तिवारी सहित कई अन्य पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहे। पंचायत के मुखिया कांति देवी ने कहा कि गर्मी के दिनों में होने वाले अग्निकांड को रोकने के लिए पैसे कार्यशाला का आयोजन आम जनता के बीच भी होना चाहिए। जबकि उप मुखिया ने कहा कि यह प्रशिक्षण काफी ज्ञानवर्धक है तथा हर कुछ दिनों के बाद ऐसे प्रशिक्षण होने चाहिए।