डुमरांव के छठिया पोखरा में डूबा युवक, 11 घंटे बाद मिला शव
डुमरांव के ऐतिहासिक छठिया पोखरा में एक युवक डूब गया। घटना शनिवार की रात दो बजे की है। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजन रात से ही शव को तालाब से बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों से गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने रात के अंधेरे में छठिया पोखरा जैसे विशाल तालाब में उतरने की हिम्मत नहीं दिखाई।
![डुमरांव के छठिया पोखरा में डूबा युवक, 11 घंटे बाद मिला शव](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67a8e4e76bdeb.jpg)
- मानसिक रूप से विक्षिप्त था युवक, रात दो बजे तालाब में लगा लिया छलांग, छलांग लगाते देख डीजे वाहन के चालक ने स्वजनों को दी सूचना
- मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम, काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों के हाथ लगा शव
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के ऐतिहासिक छठिया पोखरा में एक युवक डूब गया। घटना शनिवार की रात दो बजे की है। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजन रात से ही शव को तालाब से बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों से गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने रात के अंधेरे में छठिया पोखरा जैसे विशाल तालाब में उतरने की हिम्मत नहीं दिखाई। सुबह में स्थानीय गोताखोरों द्वारा शव की तलाश शुरू की गई, लेकिन जब दस बजे तक सफलता नहीं मिली तो डुमरांव सीओ शमन प्रकाश ने इसकी सूचना एसडीआरएफ टीम को दी।
दोपहर करीब पौने एक बजे आरा से पहुंची एसडीआरएफ की टीम अपने स्पेशल बोट से शव की तलाश शुरू ही किए थे कि करीब सवा एक बजे स्थानीय गोताखोरों के जाल में शव फंस गया, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम वापस लौट गई। जबकि पुलिस शव को कब्जे में ले पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया।
मृतक की पहचान छठिया पोखरा के पास स्थित मठिया मोहल्ले के बुधु प्रसाद के 44 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। संभवतः मानसिक संतुलन बिगड़ने से ही उसने ऐसा कदम उठाया।
तालाब में डूबते देख भाभी ने मचाई थी शोर, नहीं मिली मदद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह रात दो बजे घर से बाहर निकला तथा छठिया पोखरा के सीढ़ी पर चप्पल उतार अचानक तालाब में छलांग लगा लिया। इस दौरान स्थानीय निवासी व पेशे से डीजे वाहन चालक नागा नाम के युवक ने उसे तालाब में छलांग लगाते देखा तथा उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह उसकी बात को अनसुना कर दिया।
इसके बाद नागा दौड़ते हुए उसके घर गया तथा उसके घरवालों को इस घटना की जानकारी दी। जानकारी होते ही उसके बड़े भाई मुन्ना प्रसाद की पत्नी चंद्रावती देवी दौड़े भागे छठिया पोखरा पर पहुंची, इस दौरान वह बीच तालाब में पहुंच गया था तथा उसके सामने ही गहरे पानी में डूब गया।
उसे डूबता देख भाभी ने रात में ही शोर मचा आस पास के लोगों को इसकी जानकारी दी, लेकिन रात में किसी ने तालाब में उतर उसे बचाने का प्रयास नहीं किया।
मां का रो-रोकर था बुरा हाल
अपने जवान बेटे के तालाब में डूबने की जानकारी के बाद से ही उसकी मां कस्तुरी देवी का रो-रोकर बुरा हाल था। दोपहर के पहले तक उसका शव नहीं मिलने से आस पास के लोग यह कहकर ढांढस बंधा रहे थे कि शायद व तैरकर निकल गया होगा तथा कही चला गया होगा, लेकिन जैसे ही शव बरामद हुआ मां चित्कार कर उठी। यही हाल उसके पिता बुधु, बड़े भाई मुन्ना व छोटे भाई मोदी प्रसाद का था। घटना के बाद से परिजन बेसुध हो गए थे।
छठिया पोखरा पर उमड़ी रही शरहवासियों की भीड़
इस घटना के बाद छठिया पोखरा पर बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े थे। सैकड़ो की संख्या में लोग तालाब के किनारे खड़ा हो शव निकलने का इंतजार कर रहे थे।
कहते है थानाध्यक्ष
छठिया पोखरा में डूब एक युवक की मौत हो गई है। जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से शव की तलाश करवाई गई। शव मिलने में विलंब होने पर एसडीआरएफ टीम की मदद भी ली गई। दोपहर में शव बरामद हो गया। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। - संजीत कुमार शर्मा, प्रभारी थानाध्यक्ष डुमरांव
बयान
डुमरांव के छठिया पोखरा में एक युवक के डूबने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच स्थिति का अवलोकन किया गया। शव की तलाश के लिए तुरंत एसडीआरएफ टीम को सूचना दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक के स्वजनों को आपदा राहत के तहत मुआवजा देने के लिए वरीय अधिकारियों को प्रतिवेदन दिया जाएगा। - शमन प्रकाश, सीओ, डुमरांव