संत समागम में नहीं पहुंचगें योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम रद्द
केटी न्यूज/ बक्सर
बक्सर में आयोजित हो रहे सनातन संस्कृति समागम में आज यूपी के मुख्यमंत्री तथा प्रखर हिंदूवादी नेता योगी आदित्यनाथ आने वाले थे। लेकिन एन वक्त पर उनका दौरा रद्द हो गया है। आयोजन समिति से जुड़े सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अपरिहार्य कारणों से योगी आदित्यनाथ आज समागम में नहीं शामिल हो सकेंगे।
गौरतलब है कि राम कर्म भूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर द्वारा सनातन संस्कृति समागम का आयोजन किया गया है। जिसका समापन आज होने वाला है। समापन में योगी आदित्यनाथ के साथ ही 9 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होने वाले हैं। लेकिन ऐन वक्त पर योगी जी का कार्यक्रम रद्द होने से आयोजन समिति में मायूसी है। वही उनके नहीं आने से उनके हजारों समर्थक भी निराश है।