जाम कि समस्या को लेकर सिमरी बाजार की सुरत बदलने में जुटी प्रशासन की टीम
विगत दस बर्षाे से अतिक्रमण के कारण मुख्य बाजार की बिगड़ी दशा को अब प्रशासन की टीम सुरत बदलने को लेकर पुरी तरह से मैदान में उत्तर गई हैं। लगातार एक सप्ताह से अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा, अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय, थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय के द्वारा हरेक छोटे-बड़े अतिक्रमणकारियों को उनकी वास्तविक जगह दिखाया जा रहा हैं।
फुटपाथी दुकानदार के लिए जेसीबी से साफ कराया गया सरकारी जमीन
केटी न्यूज/सिमरी
विगत दस बर्षाे से अतिक्रमण के कारण मुख्य बाजार की बिगड़ी दशा को अब प्रशासन की टीम सुरत बदलने को लेकर पुरी तरह से मैदान में उत्तर गई हैं। लगातार एक सप्ताह से अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा, अंचलाधिकारी भगवती शंकर पाण्डेय, थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय के द्वारा हरेक छोटे-बड़े अतिक्रमणकारियों को उनकी वास्तविक जगह दिखाया जा रहा हैं।
हालांकि, अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन को स्थानीय लोगों से नोकझोंक का सामना करना पड़ रहा हैं, फिर भी पुलिस प्रशासन की टीम ने इस बार पूरी तरह से बाजार को अतिक्रमण से मुक्त करवाने का शपथ लिया हैं। जिस कारण सिमरी बाजार की सड़क अब दूर से ही चौड़ी एवं साफ सुथरा दिखाई पड़ने लगी है।
फुटपाथी दुकानदार के लिए दिया गया जगह
अतिक्रमण हटाने के बाद सबसे ज्यादा यदि किसी की परेशानी बढ़ी हैं तो वो हैं फुटपाथी दुकानदार, जिन्हें सड़क किनारे दुकान लगाकर अपने परिवार का भरणपोषण किया जाता था। जो विगत एक सप्ताह से लाचार एवं परेशान दिखाई पड़ रहे हैं, लेकिन उनके लिए राहत की खबर निकलकर सामने आई हैं। सिमरी प्रशासन के द्वारा बड़काराजपुर सिमरी त्रिमुहानी के समीप फुटपाथी दुकानदारों के लिए जमीन मुहैया कराया गया है, साथ ही गुरुवार को जेसीबी से उक्त जगह की साफ सफाई करा दिया गया है।
बैरकेटिंग के दौरान नाराज दिखे दुकानदार
हनुमान मंदिर से लेकर स्टेट बैंक व राजपुर रोड मोड़ तक बैरिकेटिंग की कार्य किया जा रहा हैं इस दौरान गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों के मौजूदगी में बैरकेटिंग का कार्य कराया जा रहा था तबहीं कुछेक दुकानदारों ने नाराजगी दिखाई जिसके बाद हल्का नोकझोंक भी देखने को मिला हालांकि बाद बे उनको समझाबुझाकर मामले को शांत किया गया और पुनः बैरकेटिंग का कार्य शुरू हुआ।
बयान
फुटपाथी दुकानदारों की वजह से सिमरी बाजार में अक्सर जाम कि समस्या बना रहता हैं अर्थात आमूमन एक किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों काफी फजीहत का सामना करना पड़ता हैं इसलिए सड़क के दोनों किनारे बैरकेटिंग किया जा रहा हैं इसके बावजूद यदि कोई दुकानदार बैरकेटिंग के बाहर आकर दुकान सजाते हैं तो उनके उपर कानूनी कार्यवाई कि जायेगी। - शशिकांत शर्मा, बीडीओ, सिमरी
बयान
फुटपाथी दुकानदार एवं ठेले खोमचे वाले के लिए जमीन मुहैया करावाया जा रहा हैं यदि इसके बावजूद कोई भी फुटपाथी दुकानदार सड़क के आसपास दुकान लगाते हैं तो उनकी समान को जप्प किया जायेगा और उनके उपर प्रशासनिक कार्यवाई सुनिश्चित की जायेगी। - भगवती शंकर पांडेय, अंचलाधिकारी, सिमरी