प्रतिबंध के बाद भी फर्राटे के साथ सड़कों पर गुजरती है जुगाड़ गाड़ी

जुगाड़ गाड़ियों के चलाने पर सरकार की तरफ से प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध के बावजूद जिले की सड़कों पर जुगाड़ गाड़ी, जिसमें मोटर लगा रहता है, बगैर किसी रोक-टोक के फर्राटे भरते हुए चल रही है। नहीं इसका कोई नंबर होता है

प्रतिबंध के बाद भी फर्राटे के साथ सड़कों पर गुजरती है जुगाड़ गाड़ी

केटी न्यूज/डुमरांव  

जुगाड़ गाड़ियों के चलाने पर सरकार की तरफ से प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रतिबंध के बावजूद जिले की सड़कों पर जुगाड़ गाड़ी, जिसमें मोटर लगा रहता है, बगैर किसी रोक-टोक के फर्राटे भरते हुए चल रही है। नहीं इसका कोई नंबर होता है और नहीं कोई रजिस्ट्रेशन हुआ रहता है। इस पर क्षमता से अधिक समान लाद कर भेजा और लाया जाता है। यह सिलसिला पूरे दिन बाजारों में चलता रहता है। वहीं जहां नया घर बनता है, वहां पर समान पहुंचाने की जिम्मेवारी भी इन्हें ही मिलती है। इस पर लदे लोहे के समान आधा आगे तो आधा पीछे निकला रहता है, जो किसी दुर्घटना को दावत देता है। कई बार ऐसा हुआ है कि दोनों तरफ के निकले भाग से वाहनों का टक्कर हो गया है। इतना ही नहीं सड़क के फुटपाथ पर चलने वाले भी कभी-कभी इसकी चपेट में आ गये हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचाना पड़ गया है। इन्हीं सब समस्या को देखते हुए सरकार ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। डुमरांव शहर का कोई ऐसा बाजार नहीं है, जहां पर जुगाड़ी नहीं आता-जाता है। इतना ही नहीं रोड पर थाना मौजूद है, सभी देखते हैं, लेकिन कोई इन पर कार्रवाई नहीं करता। ऐसे में जुगाड़ गाड़ी चलाने वालों का मनोबल बढ़ा हुआ है।