एलआईसी के कारपोरेट क्लब सम्मेलन में भाग लेने श्रीधर मिश्र आस्ट्रेलिया रवाना
कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता है, एक पत्थर को तबीयत से उछालों यारों..., इस उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है अनुमंडल के सिमरी प्रखंड के धनंजयपुर गांव निवासी व पेशे से एलआईसी एजेंट श्रीधर मिश्र उर्फ पप्पू मिश्र ने

केटी न्यूज/डुमरांव
कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता है, एक पत्थर को तबीयत से उछालों यारों..., इस उक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है अनुमंडल के सिमरी प्रखंड के धनंजयपुर गांव निवासी व पेशे से एलआईसी एजेंट श्रीधर मिश्र उर्फ पप्पू मिश्र ने। वे एलआईअसी के कारपोरेट क्लब मीटिंग में शामिल होने के लिए आस्टेªलिया गए हुए है। एक समय था जब वे सरकारी नौकरी के पीछे भागते थे। कई वर्षों तक अथक परिश्रम के बाद जब उन्हें सरकारी नौकरी नहीं मिली तो वे इसे चुनौती के रूप में लिए तथा जीविकोपार्जन के लिए एलआईसी ज्वाइन किए।
करीब तीन दशक पहले जब वे एलआईसी अभिकर्ता के रूप में अपने प्रोफेशनल जीवन की शुरूआत किए थे तब शायद किसे पता था कि यह आजीविका उन्हें इतनी राश आएगी तथा वे कारपोरेट क्लब में शामिल होंगे। एलआईसी से मिले टारगेट को पूरा करने पर सिंगापुर तथा कंबोडिया के बाद दूसरी बार फिर से ऑस्ट्रेलिया जाने का मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया में चार दिवसीय कारपोरेट क्लब सम्मेलन में वे भाग लेंगे।
बतौर अभिकर्ता वे वर्ष 2007 से एमडीआरंटी क्लब के सदस्य हैं तो अभिकर्ता के सम्मानजनक मुकाम को वर्ष 2019 में हासिल कर कोर्ट आफ टेबल (सीओटी) क्लब के इकलौते सदस्य पद पर पूरे शाहाबाद के गौरव को सम्मानित कर रहे हैं। वर्ष 2016-17 तथा 18 में एमडीआरटी के हैसियत से अमेरिका का तीन बार दौरा कर चुके हैं। उनकी इस सफलता पर एलआईसी के अलावा बीमाधारक भी काफी उत्साहित हैं। केशव टाइम्स से बातचीत के दौरान श्रीधर ने बताया कि पूरे देश में कुल 256 सीओटी क्लब मेंबर है। बिहार में सीओटी क्लब मेंबर की संख्या सात है। जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उन्होंने एलआईसी में आकर कितनी कठिन परिश्रम किया है।