07 अक्टूबर से शुरू होगा रामलीला व कृष्णलीला का मंचन, तैयारी पूरी

07 अक्टूबर से शुरू होगा रामलीला व कृष्णलीला का मंचन, तैयारी पूरी

- विजयादशमी महोत्सव पर प्रत्येक साल रामलीला मंच पर होता है आयोजन 

- इस बार भगवान वामन के अवतार का भी मंचन करेंगे वृंदावन के कलाकार

केटी न्यूज/बक्सर

विजयादशमी महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रत्येक साल रामलीला मंच पर आयोजित होने वाले रामलीला व कृष्णलीला मंचन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बार खास तौर पर भगवान वामन के अवतार का भी मंचन किया जाएगा। रामलीला व रासलीला के लिए वृंदावन से कलाकारों की मंडली बक्सर पहुंच चुकी है। शनिवार को संध्या सात बजे इसका उदघाटन किया जाएगा। शुभारंभ लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंथ श्री श्री 1008 श्री राजगोपालाचार्य जी के हाथों वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगा।

उक्त आशय की जानकारी श्री रामलीला समिति के सचिव बैकुण्ठ नाथ शर्मा एवं संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी हरिशंकर गुप्ता ने प्रेस बयान जारी कर दिया है। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि विश्वप्रसिद्ध वृंदावन की प्रख्यात मंडली श्री नन्द नंदन रासलीला एवं रामलीला मंडल के स्वामी करतार ब्रजवासी के सफल निर्देशन में 21 दिनों तक दिन में कृष्णलीला और रात्रि में रामलीला प्रसंग का मंचन किया जायेगा। यह कार्यक्रम शनिवार से 27 अक्टूबर तक चलेगा। इस बार विजयादशमी महोत्सव में विशेष रूप से भगवान वामन अवतार के प्रसंग को जोड़ा गया हैं। जिसमें बक्सर वासी इस महत्वपूर्ण प्रसंग का दर्शन करेंगे। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए पदाधिकारी द्वय ने बताया कि 07 अक्टूबर को संध्या पहर रामलीला मंच पर विजयादशमी महोत्सव का गणेश पूजन एवं

शिव पार्वती विवाह के साथ भव्य शुभारंभ होगा। 21 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में हर दिन अलग अलग दृश्यों का मंचन किया जाएगा। इस आयोजन को ले जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। बता दें कि दशहरा के दौरान बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित होने वाले रामलीला व रासलीला का इंतजार पूरे साल जिलेवासी करते है तथा हर साल हजारों की संख्या में दर्शक नियमित रूप से दिन व रात में होने वाले रामलीला व रासलीला के आयोजन को देखने आते है तथा अलग अलग दृश्यों को देख भाव विभोर होते है। इस आयोजन से इलाके का माहौल भी भक्तियमय बना रहता है।