सीने पर कलश रखकर नवरात्र व्रत कर रहा युवक, बना आकर्षण का केन्द्र

प्रखंड के स्थानीय नया बाजार स्थित नव युवक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में महादेवगंज निवासी विनोद कुमार सिंह (40) मां जगदंबा की साधना में पूरी तरह लीन है

सीने पर कलश रखकर नवरात्र व्रत कर रहा युवक, बना आकर्षण का केन्द्र

केटी न्यूज/केसठ

प्रखंड के स्थानीय नया बाजार स्थित नव युवक दुर्गा पूजा समिति के पंडाल में महादेवगंज निवासी विनोद कुमार सिंह (40) मां जगदंबा की साधना में पूरी तरह लीन है। वे पूरे नवरात्र के नौ दिन अपने सीने पर एक कलश स्थापित कर बिना कुछ खाए पिए मां की भक्ति में लीन रहेंगे उसने अपने सीने पर स्थापित कलश में जई भी रोपी हुई है और इस साधना में उसे कोई परेशानी न होने का दावा किया जा रहा है। इसको लेकर लोग कई तरह की बातें कह रहे हैं, ग्रामीणों ने बताया कि मां जगदंबा का भक्त विनोद दिन और रात मिलाकर मात्र एक से दो चम्मच शहद ही पीते हैं। वह शहद के सहारे नवमी तक मां की भक्ति में लीन रहेंगे। विनोद ने बताया कि वह यह कलश अपने शरीर पर दूसरे वर्ष स्थापित कर रहा है। वह मां का भक्त है और मां की कृपा से ही सफलतापूर्वक इसका निर्वहन कर पाता है। विनोद के बताया कि वह इस दौरान हर समय अपने जगदंगबे मां को स्मरण करते रहता है, ऐसा लगता है मानों मां आकर उसे आशीर्वाद देती हैं। उसने आगे बताया कि वह बगैर कुछ खाए पिए अपने शरीर पर कलश स्थापना करता है। लेकिन उसे थोड़ी सी भी परेशानी नहीं होती है, क्योंकि उसके ऊपर मां मौजूद रहती है। समिति के अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि भक्त विनोद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। उसे देखने के लिए लोग दूर-दराज से आ रहे हैं। फिर इस सच को देख लोग दंग रह जा रहे हैं, जितने मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही हैं। कुछ लोग इसे दैवीय प्रकोप भी मान रहे हैं। उनका कहना है कि इस धरती पर अगर इंसान एक से दो दिन नहीं खाए तो उसकी स्थिति दयनीय हो जाती है। लेकिन जो व्यक्ति नौ दिनों तक बिना खाए-पिए मां की भक्ति में लीन है और उसको थोड़ी सी भी परेशानी नहीं हो रही है। इसका मतलब उसके ऊपर दैवीय कृपा है।