जनसुराज ने बिहार में नई सोच के साथ राजनीतिक सक्रियता बढ़ाई, जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
छपरा। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जनसुराज अब राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हो गई है। प्रखंड कार्यवाहक समिति के गठन के बाद पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।
केटी न्यूज़/छपरा
छपरा। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जनसुराज अब राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हो गई है। प्रखंड कार्यवाहक समिति के गठन के बाद पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को जिला सह-संयोजक अभिषेक तिवारी और जिला सचिव के नेतृत्व में जनसंवाद कार्यक्रम एकमा प्रखंड के एकसार पंचायत में आयोजित किया गया।
अभिषेक तिवारी ने कहा कि बिहार में नई सोच की जरूरत है। जो लोग बिहार को बदलना चाहते हैं, उन्हें आगे आना होगा। बिहार को अगले 10-15 सालों में देश के अग्रणी राज्यों में लाना है, और इसके लिए जनसुराज ही सही विकल्प है। इस मौके पर विकास सिंह, मंतोष सिंह, युवराज सिंह, संतू सिंह, राकेश प्रसाद, विजय प्रसाद, सुमन कुमार, रामबाबू साह, अमन शर्मा सहित अन्य युवा भी उपस्थित थे।