फुलवारी शरीफ के पास सड़क पर अचेतावस्था में मिला दुल्लहपुर निवासी आरपीएफ जवान, मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव निवासी एक आरपीएफ जवान की राजधानी पटना के समीप स्थित फुलवारी शरीफ में अचानक मौत हो गई है। मृतक गुलाब सिंह 40 वर्ष की पोस्टिंग दानापुर रेलवे स्टेशन पर थी तथा वह ड्यूटि पूरा कर अपने आवास पर जा रहा था, इसी दौरान फुलवारी शरीफ के पास सड़क पर वह अचानक अचेत हो गिर पड़ा।

फुलवारी शरीफ के पास सड़क पर अचेतावस्था में मिला दुल्लहपुर निवासी आरपीएफ जवान, मौत

- सिमरी थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव का रहने वाला था मृतक जवान, परिवार में छाया मातम, साथी जवानों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर से दी अंतिम विदाई

केटी न्यूज/सिमरी

स्थानीय थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर गांव निवासी एक आरपीएफ जवान की राजधानी पटना के समीप स्थित फुलवारी शरीफ में अचानक मौत हो गई है। मृतक गुलाब सिंह 40 वर्ष की पोस्टिंग दानापुर रेलवे स्टेशन पर थी तथा वह ड्यूटि पूरा कर अपने आवास पर जा रहा था, इसी दौरान फुलवारी शरीफ के पास सड़क पर वह अचानक अचेत हो गिर पड़ा।

इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने तुरंत इसकी जानकारी आरपीएफ दानापुर को दी। सूचना मिलते ही साथी जवान तुरंत मौके पर पहुंचे तथा उसे उठाकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक की पत्नी रिंकू देवी तथा दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। जबकि, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। वहीं, स्वजनों द्वारा भारी मन से उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परंपरा का निर्वहन करते हुए आरपीएफ जवानों ने गॉर्ड ऑफ ऑनर से उन्हें अंतिम विदाई दी। 

इधर, जवान की मौत की खबर से पैतृक गांव दुल्लहपुर में मायूशी छाई है। ग्रामीणों का कहना है कि वह, काफी मिलनसार प्रवृति का था तथा जब भी गांव आता था तो सबसे मिलजुलकर ही वापस अपनी ड्यूटि पर जाता था। यहीं कारण है कि उसकी मौत की खबर से ग्रामीण स्तब्ध है।