वीर कुंवर सिंह सेतु पर युवती ने गंगा में लगाई छलांग, तलाश में जुटी पुलिस और एसडीआरएफ
जिले को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु पर मंगलवार की दोपहर एक अज्ञात युवती ने पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,जब राहगीरों की नजर पड़ी, तब तक वह नदी की गहराइयों में समा चुकी थी।

केटी न्यूज/बक्सर
जिले को उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु पर मंगलवार की दोपहर एक अज्ञात युवती ने पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,जब राहगीरों की नजर पड़ी, तब तक वह नदी की गहराइयों में समा चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद पोस्ट की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। घटनास्थल से एक जोड़ी चप्पल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गोलंबर पोस्ट प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि एक युवती के गंगा में कूदने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। युवती की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है और साथ ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) को भी सूचित कर दिया गया है, जो जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हो सकती है।
फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो पाई है, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और स्थानीय लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आखिर कौन थी वह युवती व क्यों उसने ऐसा कदम उठाया