टुड़ीगंज में बर्निंग ट्रेन होने से बची बेंगलुरू-दानापुर पूजा स्पेशल ट्रेन,रेल कर्मियों की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना

टुड़ीगंज में बर्निंग ट्रेन होने से बची बेंगलुरू-दानापुर पूजा स्पेशल ट्रेन,रेल कर्मियों की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना

- एसी बी-4 बोगी में ब्रेक बाइंडिंग के चलते भर गया था धुआं, चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा रोकी टेªन

- 21 मिनट तक टुड़ीगंज स्टेशन पर खड़ी रही पूजा स्पेशल  ट्रे

केटी न्यूज/डुमरांव

शनिवार को टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरू से दानापुर जा रही डाउन पूजा स्पेशल ट्रेन बर्निंग ट्रेन होने से बाल बाल बच गई। घटना दोपहर बाद 3.18 बजे की है। ट्रेन की एसी कोच बी-4 के चक्के से ब्रेक बाइंडिंग के चलते पहले चिंगारी निकली और देखते ही देखते धुआं से पूरी बोगी भर गई। इस दौरान यात्रियों में अफरा तफरी मच गई थी। हालांकि ट्रेन के

चालक और गार्ड तुरंत माजरा समझ गए। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को तत्काल रोका। इसके बाद स्टेशन पर मौजूद रेलवे की तकनीशियनों ने थोड़ी देर में ही ट्रेन में आई खराबी को दूर कर रवाना किया। इसके बाद ही यात्रियों ने चैन की सांस ली। ट्रेन को 3.39 पर रवाना किया गया। इस दौरान 21 मिनट तक यह ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन पर रूकी रही। 

चालक व गार्ड की सुझबूझ से टला हादसा

बता दें कि ब्रेक बाइंडिंग के दौरान एक तरफ ट्रेन में मौजूद यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया था तो दूसरी तरफ ट्रेन के चालक व गार्ड ने अपनी सुझबूझ से इसे बड़ा हादसा होने से बचा लिया। बताया जाता है कि यदि ट्रेन को जल्दी

नहीं रोका गया होता तो धुआं के वजह से यात्रियों के दम भी घुट सकते थे वही ट्रेन में आग पकड़ने की संभावना भी बनी थी। लेकिन चालक व गार्ड ने तत्काल खतरें को भांप समय रहते ट्रेन को रोक हादसें को टाल दिया।