क्राइम मीटिंग में भड़के एसपी शुभम आर्य बोले दो टूक - संस्थानों व जनता कि सुरक्षा में हुई चुक तो नपेंगे थानेदार
पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को क्राइम मीटिंग आयोजित की गई।
- क्राइम मीटिंग के दौरान प्रत्येक थाना के लंबित कांडो की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन का दिया निर्दे
केटी न्यूज/बक्सर
पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को क्राइम मीटिंग आयोजित की गई।
अपराध गोष्ठी के दौरान थानों में लंबित कांड तथा उनके निष्पादन की जानकारी एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से बारी बारी से ली। एसपी ने फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने, शराब तस्करों पर नकेल कसने, पुलिस गश्त बढ़ाने, अपराध पर नियंत्रण करने सहित कई अन्य आवश्यक निर्देश थानाध्यक्षों को दिए।
वही एसपी ने पिछली बैठक के बाद प्रत्येक थानों में अपराधियों की गिरफ्तारी की संख्या, वारंट निष्पादन की संख्या आदि की जानकारी लेने के साथ ही गंभीर किस्म के कांड की समीक्षा, बेहतर गश्ती व्यवस्था की समीक्षा, डायल 112 की कार्यप्रणाली की समीक्षा, इसके अतिरिक्त परिवहन के खिलाफ कार्रवाई तथा अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की थानावार समीक्षा की गई। अधिकतर मामलों में बक्सर पुलिस के सभी थानों का परिणाम संतोषजनक रहा।
कुछ थाना क्षेत्रों में जो कुछ कमियां पाई गईं, उन्हें दूर करने के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। एसपी शुभम आर्य ने अधिकारियों को अपनी कार्यशाली में सुधार लाने की हिदायत देते हुए जमकर फटकार लगाई। एसपी आर्य ने लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। सभी थाना अध्यक्षों को तीन दिनों के अंदर बदमाशों को चिन्हित कर उनकी लिस्ट बनाने व उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं एसपी ने शराब तस्करों व बैंक डियूटी में कोई लापरवाही वर्दाश्त नही की जाएगी। इसलिए सभी थानाध्यक्ष इस पर स्वंय नजर बनाए रखे। इसके अलावे रोटेशन प्रणाली के तहत लगातार इलाके में गश्ती का आदेश दिए। साथ ही सर्किल इंस्पेक्टर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अनुपालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया तथा गश्ती व्यवस्था और चेकिंग के लिए जो एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर की निगरानी में चेकिंग व्यवस्था की गई थी, उसके लिए भी निर्देश दिए गए।
हालांकि उक्त का अनुपालन किया जा रहा है, लेकिन और बेहतर ढंग से स्कूल-कॉलेज, हॉस्पिटल, बैंक, ज्वेलरी शॉप्स, बड़े बाजार तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस की बेहतर उपस्थिति तथा चेकिंग के लिए निर्देश दिए गए।
एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी थानों में लंबित कांडो की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शराब तस्करी के जीरो टॉलरेंस की नीति को धरातल पर उतारने के लिए प्रत्येक थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में छापेमारी अभियान तेज करें तथा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजे। उन्होंने कहा कि इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त को तेज करना होगा।