राजपुर में शराब तस्करों पर पुलिस का बड़ा प्रहार, फॉर्च्यूनर छोड़ भागे माफिया, 555 लीटर विदेशी शराब जब्त
राजपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौबे की छावनी सरेंजा रोड पर लालमन डेरा गांव के समीप बुधवार तड़के एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान तस्कर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए, जबकि पुलिस ने मौके से कुल 555 लीटर महंगी विदेशी शराब जब्त कर ली।
-- गुप्त सूचना पर तड़के घेराबंदी, सरेंजा रोड बना चेकिंग प्वाइंट, फरार तस्करों की तलाश तेज
केटी न्यूज/राजपुर
राजपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौबे की छावनी सरेंजा रोड पर लालमन डेरा गांव के समीप बुधवार तड़के एक फॉर्च्यूनर गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई। कार्रवाई के दौरान तस्कर गाड़ी छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए, जबकि पुलिस ने मौके से कुल 555 लीटर महंगी विदेशी शराब जब्त कर ली।मिली जानकारी के अनुसार, राजपुर पुलिस को अहले सुबह गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सरेंजा रोड के रास्ते शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना अध्यक्ष निवास कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल वाहन जांच अभियान शुरू किया।

पुलिस ने रणनीति के तहत लालमन डेरा गांव के पास सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर अस्थायी चेकिंग प्वाइंट बनाया और आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी।इसी दौरान एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर गाड़ी गांव के समीप पहुंची। पुलिस की मौजूदगी भांपते ही चालक ने अचानक वाहन रोक दिया और गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को अपने कब्जे में लिया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन के अंदर रखे गए कई कार्टूनों से विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद हुई, जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई।

कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शराब की खेप और तस्करी में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया। थाना अध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि इस सफल अभियान में एसआई सुभाष कुमार, प्रमोद कुमार, एएसआई अजय प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। उन्होंने स्पष्ट किया कि शराब माफियाओं के खिलाफ यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।पुलिस अब जब्त वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य सुरागों के आधार पर फरार तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी में जुटी है। इस कार्रवाई से इलाके में शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है, वहीं पुलिस की सक्रियता से आम लोगों ने राहत की सांस ली है।

