सिमरी थाने में कल जन संवाद करेंगे बक्सर एसपी शुभम आर्य , जनता की समस्याओं से होंगे रू-ब-रू
एसपी शुभम आर्य ने आम जनता की समस्याओं को सुनने तथा उसके निपटारा के लिए गुरूवार को सिमरी थाने में जन संवाद का आयोजन किया है। यह जन संवाद अपराह्न तीन बजे से आयोजित होगा।
केटी न्यूज/बक्सर
एसपी शुभम आर्य ने आम जनता की समस्याओं को सुनने तथा उसके निपटारा के लिए गुरूवार को सिमरी थाने में जन संवाद का आयोजन किया है। यह जन संवाद अपराह्न तीन बजे से आयोजित होगा।
जन संवाद में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए फरियादियों की समस्याओं को एसपी खुद सुनेंगे तथा इसका समाधान भी ऑन द स्पाट करेंगे। इस संबंध में एसपी ने बताया कि यह आयोजन पुलिस पब्लिक फ्रैंडली को मजबूत करने के उदेश्य से किया जा रहा है तथा जन संवाद में आम जनता की समस्याओं का समाधान भी आसानी से हो जाएगा।
एसपी के इस जन संवाद की तैयारी स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है तथा इसे सफल बनाने के लिए लोगों के बीच प्रचार प्रसार किया जा रहा है।