विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत, परिवार परेशान

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव में बुधवार की सुबह एक मवेशी की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के ही छट्ठू सिंह की भैस चरने के दौरान खेत के किनारे गिरे हुए बिजली के तार के संपर्क में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। संयोग कहे कि वहां बच्चे खेल रहे थे मगर, उस तरफ कोई नही गया। नही तो और बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से मवेशी की मौत, परिवार परेशान

केटी न्यूज/बक्सर  

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव में बुधवार की सुबह एक मवेशी की मौत बिजली के करंट लगने से हो गई। जानकारी के अनुसार गांव के ही छट्ठू सिंह की भैस चरने के दौरान खेत के किनारे गिरे हुए बिजली के तार के संपर्क में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। संयोग कहे कि वहां बच्चे खेल रहे थे मगर, उस तरफ कोई नही गया। नही तो और बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से उस इलाके में बिजली का तार नीचे झूल रहा था, जिसकी शिकायत विभाग को दी गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। घटना के बाद पशुपालक परिवार गहरे सदमे में है। मृत मवेशी ही उनके परिवार की आय का मुख्य साधन थी, जिससे उनका गुजर-बसर चलता था।

घटना की सूचना पर वार्ड पार्षद हृदय यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। हालांकि, पीड़ित परिवार द्वारा थाने में भी आवेदन दिया गया है।