डुमरांव आने से पहले ही भाजपा प्रत्याशी का लोगों ने किया पुतला दहन

डुमरांव आने से पहले ही भाजपा प्रत्याशी का लोगों ने किया पुतला दहन

- बाहरी भगाओं, जिला बचाओ के नारे के साथ किया गया पुतला दहन

केटी न्यूज/डुमरांव

बक्सर संसदीय क्षेत्र से एनडीए के उम्मीद्वार बनने के बाद मिथिलेथ तिवारी गुरूवार को पहली बार डुमरांव आए। लेकिन, यहां आने के पहले ही लोगों ने बाहरी भगाओं, जिला बचाओं के नारे के साथ उनका पुतला दहन किया। पुतला दहन स्टेशन रोड स्थित लालगंज कड़वी के पास किया गया। दर्जनों की संख्या में युवाओं ने एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी को बाहरी बता उनके खिलाफ नारे लगाए।

लोगों का कहना है कि बार बार भाजपा द्वारा बाहरी लोगों को उम्मीद्वार बना स्थानीय लोगों के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जबकि पिछले दो बार तथा उसके पहले भी मतदाताओं ने यहां से भाजपा को विजयी बनाया है। लेकिन, बाहरी प्रत्याशी यहां के लोगों के सुख दुख में न तो सहभागी बने और न ही विकास कार्यों को गति दे सके है।

वही, एक बार फिर से भाजपा ने एक बाहरी कैंडिडेट को टिकट दें हमारी भावनाओं पर ठेस पहुंचाया है। पुतला दहन का नेतृत्व करने वाले बालकृष्ण चौबे ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही भाग्य विधाता होती है। सभी दलों को उनके भावनाओं का ख्याल रखना चाहिए। लेकिन भाजपा सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर चुनाव जीतना चाहती है।

लेकिन इस बार बक्सर संसदीय क्षेत्र की जनता ऐसा नहीं होने देगी। बल्कि, बाहरी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ेगा। पुतला दहन के दौरान अमरेन्द्र तिवारी, अंशुमन चौबे, अशोक राय, भुटाली राय, जेपी यादव, अरविंद प्रसाद, जीवन खरवार, बसावन राय समेत कई अन्य मौजूद थे। गौरतलब है

कि एनडीए प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी टिकट मिलने के बाद  गुरूवार को पहली बार डुमरांव आए है। लेकिन, उनके यहां पहुंचने के पहले ही बाहरी के नाम पर विरोध शुरू हो गया। जबकि दो दिन पहले सिमरी प्रखंड के दुल्लहपुर गांव के प्रमुख चौक वर तर भी युवाओं ने बाहरी के नाम पर उनका पुतला दहन किया था।