पूर्व सैनिकों को मिला वर्षों बाद सम्मान और राहत, प्रयागराज में बांटे गए पेंशन और एरियर

रक्षा पेंशन महानियंत्रालय प्रयागराज द्वारा 27 और 28 जुलाई को आयोजित एक भव्य समारोह में देशभर से आए हजारों पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के चेहरों पर वर्षों बाद मुस्कान लौट आई। कार्यक्रम में रक्षा पेंशन महा नियंत्रक डॉ. मयंक शर्मा और प्रधान नियंत्रक संदीप सरकार की मौजूदगी में पेंशन और रुका हुआ एरियर चेक के रूप में वितरित किया गया।

पूर्व सैनिकों को मिला वर्षों बाद सम्मान और राहत, प्रयागराज में बांटे गए पेंशन और एरियर

-- बक्सर में पूर्व सैनिकों ने जताई खुशी

केटी न्यूज/प्रयागराज

रक्षा पेंशन महानियंत्रालय प्रयागराज द्वारा 27 और 28 जुलाई को आयोजित एक भव्य समारोह में देशभर से आए हजारों पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के चेहरों पर वर्षों बाद मुस्कान लौट आई। कार्यक्रम में रक्षा पेंशन महा नियंत्रक डॉ. मयंक शर्मा और प्रधान नियंत्रक संदीप सरकार की मौजूदगी में पेंशन और रुका हुआ एरियर चेक के रूप में वितरित किया गया।

इसके साथ ही सभी लाभार्थियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। रक्षा पेंशन महानियंत्रलाय के इस प्रयास के बाद बक्सर आईईएसएम से जुड़े पूर्व सैनिकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। पूर्व सैनिकोें ने बताया कि आज उनके वर्षों के संघर्ष का फायदा मिला है।

इस संबंध में प्रेस बयान जारी कर बक्सर आईईएसएम के उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे ने बताया कि प्रयागराज में आयोजित समारोह में पेंशन महानियंत्रक ने यह आश्वासन भी दिया है कि अब कोई भी पूर्व सैनिक या वीरांगना अपने हक से वंचित नहीं रहेंगे। उन्होंने बताया कि स्पर्श पोर्टल की सहायता से पेंशन से जुड़े कार्य अब अत्यंत सरल हो गए हैं।

पूर्व सैनिक अब घर बैठे जीवन प्रमाण पत्र, विवरण संशोधन जैसे कार्य कर पा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि देशभर के सभी जिलों में स्पर्श केंद्र खोलने का अभियान चल रहा है। उपाध्यक्ष ने बताया कि देश के 14 हजार बैंकों द्वारा भेजे गए 32 लाख पेंशनभोगियों के डाटा में से 6 लाख डाटा त्रुटिपूर्ण था

लेकिन प्रयागराज की टीम ने 5 लाख डाटा को ठीक कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बाकी बचे मामलों को भी जल्द सुलझा लिया जाएगा। पूर्व सैनिकों ने इस ऐतिहासिक पहल पर रक्षा पेंशन अधिकारी मनोज सिंह की सराहना की और उन्हें भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।