बलुआ में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में एक अधेड़ का शव मिला है। उसका शव गांव के सरकारी करहा के पास पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची मुफस्सिल थाने की पुलिस शव को उठा थाना लाई। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के जोकही गांव निवासी 55 वर्षीय राजेन्द्र गोंड के रूप में हुई है। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा।

- सरकारी करहा के पास पड़ा था शव, ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने कब्जे में ले कराया पोस्टमार्टम, परिजनों में छाई मायूशी
केटी न्यूज/चौसा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में एक अधेड़ का शव मिला है। उसका शव गांव के सरकारी करहा के पास पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची मुफस्सिल थाने की पुलिस शव को उठा थाना लाई। मृतक की पहचान इसी थाना क्षेत्र के जोकही गांव निवासी 55 वर्षीय राजेन्द्र गोंड के रूप में हुई है। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा।
घटनास्थल पर शव की हालत को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि मृतक के नाक से खून निकला था और दांत भी टूटे हुए थे, जिससे प्रथम दृष्टया किसी तरह की मारपीट की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, पुलिस को आशंका है कि वह हीट वेब का शिकार हो गया है। हालांकि, मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।
वहीं, घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। हालांकि, परिजन यह नहीं बता सकें कि वह गांव से यहां तक किस काम से आया था।थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने हत्या से इंकार किया है और कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही अधेड़ की मौत के कारणों का पता चल सकेगा। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुआ था।