पुराना भोजपुर काली मंदिर नाले का होगा जीर्णाेद्धार
पुरानाभोजपुर काली मंदिर के रास्ते और नाले के जाम को लेकर लोगों में विरोध का स्वर फूट रहा है। जब इसकी जानकारी उप मुख्य पार्षद विकास ठाकुर को हुई तो उन्होंने मौके पर जाकर काली मंदिर जाने वाले रोड और नाली का निरीक्षण किया। फिर विरोध कर रहे लोगों के साथ बैठक की।
- मां काली के वार्षिक पूजा को लेकर रोड की गंदगी और नाले की सफाई नहीं होने से लोगों में था आक्रोश
केटी न्यूज/डुमरांव
पुरानाभोजपुर काली मंदिर के रास्ते और नाले के जाम को लेकर लोगों में विरोध का स्वर फूट रहा है। जब इसकी जानकारी उप मुख्य पार्षद विकास ठाकुर को हुई तो उन्होंने मौके पर जाकर काली मंदिर जाने वाले रोड और नाली का निरीक्षण किया। फिर विरोध कर रहे लोगों के साथ बैठक की। उप मुख्य पार्षद ने मंदिर समिति के साथ बैठक की। बैठक में घंटों चली वार्ता के बाद आक्रोशित मंदिर समिति के सदस्यों को काफी मशक्कत के बाद समझाया। बता दें कि नाली सफाई और नाली निर्माण को लेकर मंगलवार को लोगों ने नगर परिषद अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का जमकर विरोध किया था।
स्थानीय निवासी सह काली मंदिर पूजा समिति के उपाध्यक्ष बीर बहादुर सिंह ने कहा कि विकास के वादों पर जो वादाखिलाफी पुराना भोजपुर की जनता के साथ किया जा रहा है, उसे माफ नहीं किया जा सकता। लोगों का कहना था कि ये लोग काली मंदिर के प्रांगण में आकर सांत्वना दिए कि हमलोग जाम हुई नाली को बनवाएंगे और सफाई करवाएंगे लेकिन जबसे कहकर गए तबसे झांकने भी नहीं आए। उप मुख्य पार्षद से मिले आश्वासन के बाद लोगों में खुशी थी।
उप मुख्य पार्षद ने कहा कि काली मंदिर का वार्षिक पूजनोत्सव 13 अगस्त को है, इससे पहले नाली की अच्छे से सफाई, मंदिर के बाहरी परिसर में ईंट सोलिंग सहित अन्य कई कार्यों का पूरा कराया जाएगा। बता दें कि लोगों ने विरोध करते हुए कहा था कि वादों के बावजूद एक ईंट तक काली मंदिर के जीर्णाेधार में नहीं जोड़ी गई, वहीं
डुमरांव काली मंदिर के पूजनोत्सव से पहले सड़क, नाली और गली का पीसीसीकरण हो रहा है। क्या पुराना भोजपुर के लोग नगर परिषद क्षेत्र में नहीं आते वहीं अब उप मुख्य पार्षद के आश्वासन के बाद स्थानीय लोगों की उम्मीदें एक बार फिर विकास कार्यों की तरफ लग चुकी है।