एडीजी कुंदन के बयान पर भड़का किसान मोर्चा, बर्खास्तगी की मांग को लेकर किया पुतला दहन

एडीजी कुंदन कृष्णन द्वारा किसानों को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को बक्सर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुंदन कृष्णन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

एडीजी कुंदन के बयान पर भड़का किसान मोर्चा, बर्खास्तगी की मांग को लेकर किया पुतला दहन

केटी न्यूज/बक्सर 

एडीजी कुंदन कृष्णन द्वारा किसानों को लेकर दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को बक्सर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुंदन कृष्णन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता दिनेश कुमार, अशोक प्रसाद सिंह, राम प्रवेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, शिवजी सिंह, विजय नारायण राय, लड्डू यादव सहित अन्य नेताओं ने एडीजी को बर्खास्त करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि किसानों को ष्आदतन अपराधीष् कहना न केवल अपमानजनक है, बल्कि एडीजी की मानसिक दिवालियापन की पराकाष्ठा है।

नेताओं ने आरोप लगाया कि जब कोरोना जैसी महामारी के समय लोग घरों में कैद थे, तब किसान अपनी जान जोखिम में डालकर अन्न, फल, सब्जी और दूध का उत्पादन कर देश की सेवा कर रहे थे। ऐसे अन्नदाता का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नेताओं ने नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि मोतिहारी की धरती पर 18 जुलाई को दोनों नेताओं के सामने यह मुद्दा उठा, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली। इससे स्पष्ट होता है कि किसानों के सम्मान की उनके लिए कोई कीमत नहीं है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि यदि कुंदन कृष्णन को अविलंब बर्खास्त नहीं किया गया, तो किसान आने वाले चुनाव में इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। साथ ही आरोप लगाया कि बिहार में बढ़ते अपराधों के पीछे असली कारण बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पुलिस-राजनीतिक गठजोड़ है। किसानों को बदनाम करने के पीछे सरकार की नाकामियों को छिपाने की कोशिश है।

सभा में पुलिस थानों में हो रहे कथित भ्रष्टाचार और जातिवादी पदस्थापन पर भी सवाल उठाए गए। किसान नेताओं ने स्पष्ट कहा कि वे इस अपमान को भूलेंगे नहीं और लड़ाई को सड़क से संसद तक लेकर जाएंगे।