फिरौती के लिए ठेकेदार को अगवा करने में दूसरा वांटेड गिरफ्तार

फिरौती के लिए ठेकेदार को अगवा करने में दूसरा वांटेड गिरफ्तार

- ठेकेदार की कथित प्रेमिका सहित चार की तलाश में चल रही छापेमारी

- रोहतास से अगवा ठेकेदार को अमेहता गांव से छह नवंबर को किया गया था बरामद 

केटी न्यूज/आरा

बनारस में रहने वाले ठेकेदार को फिरौती के लिए रोहतास से अपहरण करने के मामले में भोजपुर पुलिस द्वारा दूसरे वांटेड को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अमेहता गांव निवासी बबलू तिवारी है। उसे मंगलवार की रात अमेहता गांव से ही गिरफ्तार किया गया। एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि रोहतास निवासी ठेकेदार अमित पांडेय को अगवा कर अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अमेहता गांव स्थित खंडहरनुमा में रखा गया था। छह नंबर को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उसे बरामद किया गया था। मौके से एक अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से एक देसी पिस्टल और दो गोली बरामद की गयी थी। घटना में छह लोगों की संलिप्तता सामने आयी थी। उस आधार पर एक टीम बना आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही थी। उसी क्रम में मंगलवार की रात अमेहता गांव निवासी बबलू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। टीम में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, एएसआई जयनंदन सिंह और हवलदार उमेश प्रसाद आदि शामिल थे। 

प्यार के जाल में फंसाकर ठेकेदार को अगवा कर मांगी गयी‌ थी साठ लाख फिरौती

बताया जा रहा है कि बघैला ओपी क्षेत्र के भलुआही गांव निवासी अमित पांडेय यूपी के बनारस में रहकर ठेकेदारी करता है। करीब चार साल पहले फेसबुक के जरिए वह रोहतास के बिक्रमगंज में रहने वाली युवती के संपर्क में आया था। उसके बाद उसे चार नवंबर को वह युवती के कहने पर उससे मिलने आया था। वहां नशा खिलाकर उसे बेहोश करने के बाद अगवा कर लिया गया था। उसके बाद उसे अमेहता गांव स्थित खंडहरनुमा घर में हाथ -पैर बांध कर रखा गया था। उससे फिरौती के रूप में साठ लाख की रकम की मांग की जा रही थी। एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा उसे सकुशल बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी कि युवती अमेहता गांव की ही महिला है। उसने अपने गैंग के सदस्यों के साथ युवक को प्यार के जाल में फंसाकर पैसे ऐंठने के लिए ठेकेदार को अगवा किया था। उसे लेकर युवती सहित छह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।