गैंग बनाकर लूट को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

गैंग बनाकर लूट को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

बलुआ पुलिस स्वाट व सर्विलान्स टीम ने लुटेरों को किया गिरफ्तार,

निजी खर्च व आर्थिक लाभ के लिये लूट एवं छिनैती की घटना को देते थे अंजाम

केटीन्यूज/चंदौली

पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार पर जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अंकुश लगाने के क्रम में सोमवार को बलुवा पुलिस ने सरायरसूलपुर स्थित बाबा फलाहारी दास मंदिर के समीप गैंग बनाकर लूट को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश को धर दबोचा जिनके पास से लूट के बीस हजार पांच सौ रुपये व एक स्मार्टफोन बरामद किया गया उक्त मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में किया। उन्होंने बताया कि बलुवा थाना क्षेत्र के सोनहुला स्थित राईस मिल के पास मिल मालिक शिवदयाल गुप्ता के मकान के बरामदे से उनकी पत्नी गीता देवी से दो बदमाश 50000 लूट कर भाग गए थे। जिसके सम्बन्ध में मिल मालिक शिवदयाल गुप्ता द्वारा थाना बलुआ पर प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसकी तलास पुलिस कर रही थी। बलुवा पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने लूट में शामिल चौबेपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव निवासी गुलशन उर्फ विशाल यादव व साथी शंकर गुप्ता गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने ने बताया कि हम दोनो व मेरे अन्य साथी शाहिल यादव वाराणसी द्वारा क्षेत्र में लूट एवं छिनैती की घटना करते रहते हैं। जो पैसा हम लोगों को हिस्से में मिलता है। उससे हम लोग अपना खर्च चलाते हैं। शंकर गुप्ता द्वारा क्षेत्र में रैकी किया जाता है। तथा अपने साथियों को सूचना देता है। तथा हम लोग साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते हैं। शाहिल यादव सोनहुला राइस मिल मालिक के यहां उनकी पत्नी गीता देवी से रखे 42000 रुपये की लूट किया था। जिसमें हम दोनों लोग ने उसका सहयोग किया था। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र,निरीक्षक श्यामजी यादव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अभिषेक शुक्ला,अनिल कुमार यादव, मौजूद रहे।