भोजपुर के कछा-बनियान गिरोह का यूपी में आतंक, 13 रंगेंहाथ गिरफ्तार आर्म्स बरामद

बिहार के कछा-बनियान गिरोह ने यूपी के गाजीपुर में आंतक मचा रखा था। वहीं उनके द्वारा की जार लगातार घटनाओं से पुलिस के नाकों में दम कर रखा था तो स्थानीय लोगों को रातों का निंद उड़ा चुका था ये गिरोह। परन्तु मंगलवार की रात पुलिस कछा-बनियान गिरोह के मुख्य सदस्यों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देशी तमंचा व अन्य समान बरामद हुए है।

भोजपुर के कछा-बनियान गिरोह का यूपी में आतंक, 13 रंगेंहाथ गिरफ्तार आर्म्स बरामद
पकड़े अपराधियों के साथ प्रेसवार्ता करते एसपी गाजीपुर

- आठ लाख के आभुषण व एक लाख नकदी बरामद 

केटी न्यूज/गाजीुपर

बिहार के कछा-बनियान गिरोह ने यूपी के गाजीपुर में आंतक मचा रखा था। वहीं उनके द्वारा की जार लगातार घटनाओं से पुलिस के नाकों में दम कर रखा था तो स्थानीय लोगों को रातों का निंद उड़ा चुका था ये गिरोह। परन्तु मंगलवार की रात पुलिस कछा-बनियान गिरोह के मुख्य सदस्यों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक देशी तमंचा व अन्य समान बरामद हुए है। जानकारी गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर दी। उन्होंने बताया कि स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा अंतरप्रांतीय कच्छा -बनियान गिरोह के कुल 13 अभियुक्तों को एक तमंचा, कारतूस, एक चाकू तथा चोरी करने के उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से भारी मात्रा में विभिन्न थानों से चोरी किए गए गहने कीमत लगभग आठ लाख रूपये तथा 99730 रुपये नगद बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के निकट पर्यवेक्षण में 27 जून 2023 को गाजीपुर के विभिन्न थानों में चोरी की घटना कारित करने वाले कच्छा बनियान गिरोह के कुल 13 नफर अभियुक्तों को स्वाट/सर्विलांस टीम व थाना दुल्लहपुर पुलिस द्वारा ग्राम सभा बहलोलपुर जुझारपुर बार्डर से समय करीब 17.00 बजे गाजीपुर के विभिन्न थानो से भारी मात्रा में चोरी किए गए गहने जिसकी कीमत लगभग आठ लाख रूपये तथा 99730 रुपये नगद तथा एक अवैध तमंचा, एक कारतूस, एक प्रतिबन्धित चाकू व चोरी करने वाले उपकरण तथा दो मोबाइल फोन बरामदग हुए हैं। उन्हें धारा 457, 380, 34, 411, 413, 414, 120बी भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर में गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में दुल्लहपुर थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए अभियुक्तों में 12 बिहार के भोजपुर जिले के बिहियां थाना क्षेत्र इलाके के है। वहीं एक मऊ जिले के थाना कोतवाली  क्षेत्र इलाके में गोला बाजार मऊनाथ भंजन निवासी मुकेश वर्मा पुत्र स्व0 शिवशंकर वर्मा है। वहीं बारह आरोपी की पहचान इस प्रकार है। जिसमें बिहिया थाना क्षेत्र के भुवर खरवार पुत्र छोटेलाल खरवार,वीरू देवगन पुत्र अजय कुमार ,लंगड़ा खरवार पुत्र छोटे लाल ,ममिता खरवार पत्नी रघुवीर खरवार,संगीता पत्नी लंगड़ा खरवार,सुनीता पत्नी वीरू देवगन,पूजा देवी पत्नी स्व0 गोकुल खरवार वहीं त्रिपुरा कोलनी निवासी लालपंखी पत्नी प्रीती खरवार ,करिश्मा पत्नी रवीन्द्र खरवार ,उपेन्द्र खरवार पुत्र जयलाल खरवार ,रवीन्द्र खरवार पुत्र प्रीती खरवार के रूप में हुई है।