राजपुर में खड़ी ट्रक से टकराई बाइक, युवक की इलाज के दौरान मौत
राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-कोचस स्टेट हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भलुहा बाजार के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में तेज रफ्तार बाइक जा भिड़ी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत राजपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

केटी न्यूज/बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-कोचस स्टेट हाईवे पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। भलुहा बाजार के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक में तेज रफ्तार बाइक जा भिड़ी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत राजपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई
मृतक की पहचान राजपर थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव निवासी बंशीधर सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, विकास किसी जरूरी कार्य से सुबह-सुबह घर से निकले थे। रास्ते में अंधेरा और ट्रक पर उचित संकेतक नहीं होने के कारण वे खड़ी ट्रक को समय पर देख नहीं सके और सीधा टक्कर हो गई। जिसमे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को राजपुर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अधिक रक्तस्राव और गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे, जहां का माहौल शोकाकुल हो गया। वहीं, राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
राजपुर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।