अरियांव में बोली महिलाएं आवास योजना के लिए दस से 20 हजार व सर्वे के लिए लिया जा रहा दो हजार
डुमरांव के अरियांव बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में विकास जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधांशु कुमार द्वारा किया गया।

- महिला संवाद में महिलाओं ने समस्याओं की लगाई झड़ी, खोली योजनाओं की पोल
- एलईडी टीवी लगे वैन से फिल्म दिखाकर किया गया उत्प्रेरित
- वृद्धा पेंशन दो हजार करने की उठाई मांग
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव के अरियांव बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में विकास जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुधांशु कुमार द्वारा किया गया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महिला संवाद का कार्यक्रम सरकार और ग्रामीण महिलाओं के बीच सीधा संवाद का एक बेहतर मंच है। महिलाओं के विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं की जानकारी देने के लिए सरकार द्वारा ग्राम संगठनों के पास एलईडी टीवी लगा वैन भेज रही है और फिल्म के माध्यम से आप लोगों तक हरेक योजना की जानकारी पहुंचाई जा रही है। आप सभी इस फिल्म को ध्यान से देखें, समझें और योजना का लाभ उठाएं। \
उद्घाटन भाषण के बाद फिल्म दिखाई गई। वहीं फिल्म समापन के उपरांत प्रखंड परियोजना प्रबंधक अखिलेश कुमार ने उपस्थित महिलाओं से कहा कोई भी व्यक्ति यदि इन योजनाओं का लाभ अथवा इसे और बेहतर बनाने के लिए अपना सुझाव या अपनी आकांक्षाएं बिहार सरकार तक पहुंचाना चाहती है तो एक-एक कर आएं और माइक पर आकर अपनी बात कहें।
इस दौरान वार्ड नंबर 12 की देवी कुमारी, वार्ड 8 एवं 5 की सोना देवी तथा बनकेशरी देवी ने बताया कि सरकार द्वारा योजना तो चलाई जा रही है, मगर इसका लाभ सही लोगों तक नहीं पहुंच पाता है। उनके वार्ड में सड़क नहीं है, सार्वजनिक शौचालय नहीं है, नली गली की हालत खराब है, नली का पानी रास्ते से बहता रहता है। पीने के पानी का कनेक्शन कई लोगों को नहीं दिया गया हैा।
सरकार से मांग है कि ये सब बनवाए। वार्ड 13 की उगनी देवी, वार्ड 4 की गुड़िया देवी ने बताया कि पीएम ग्रामीण आवास के लिए मुखिया और आवास सहायक द्वारा दस से बीस हजार रुपए की मांग की जा रही है। आवास सर्वे के लिए दो वार्ड सदस्य और आवास सहायक ने लिया, फिर भी आवास नहीं पास हुआ। वार्ड नंबर दो की सावित्री देवी ने दिव्यांग पेंशन 400 रुपए से बढ़ाकर दो हजार रुपए करने की मांग की।
वार्ड 11 की मंजू देवी एवं अनिता देवी ने कहा कि उनका राशन कार्ड था, लेकिन अब बंद कर दिया गया है। राशन नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है। इसके अलावे अन्य कई महिलाओं द्वारा आवास की मांग की गई। गांव में अपने परिजनों के लिए रोजगार उपलब्ध की मांग की गई, ताकि बाहर कमाने नहीं जाना पड़े।
इस कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी अच्छी रही। साथ ही ग्रामीण परिवेश में इस तरह की महिला संवाद होने से उनमें काफी खुशी थी। मौके पर उदय कुमार, दयानंद पासवान एवं जीविका कैडर की महिलाएं उपस्थित थीं।