कार व ट्रक की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत, दो की हालत गंभीर

कार व ट्रक की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत, दो की हालत गंभीर
घटना स्थल पर उमड़ी भीड़

- बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर बभनी भरखरा गांव के पास की है घटना

- खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार ने मार दी टक्कर

केटी न्यूज/ बक्सर/ राजपुर

बुधवार की देर शाम राजपुर थाना क्षेत्र के बक्सर कोचस मुख्य मार्ग पर स्थित बभनी भरखरा गांव के पास एक ट्रक व कार की सीधी टक्कर में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए है। जिन्हें राजपुर पीएचसी में प्राथमिक उपचार कराने के बाद सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया है। घटना शाम करीब साढ़े सात बजे की है। मृतक ट्रक चालक मुन्ना यादव पिता स्व भगवत यादव सिमरी थाना क्षेत्र के नियाजीपुर पंचायत के सुचित के डेरा का रहने वाला था। जबकि जख्मियों की पहचान नहीं हो सकी है। मिली जानकारी के अनुसार बभनी भरखरा गांव के बाहर स्थित एफसीआई के गोदाम के बाहर एक ट्रक खड़ी थी। उसका चालक ट्रक के पास ही खड़ा हो रस्सा बांध रहा था। इसी दौरान शाम करीब साढ़े सात बजे जमौली की तरफ से एक तेज रफ्तार आ रही कार ने नीचे खड़े चालक के साथ ही ट्रक में टक्कर मार दिया। इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।

जबकि कार पर सवार लोगों को भी काफी चोटे आई है। दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस घटना के बाद कार के परखच्चें उड़ गए है जबकि ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूत्रों का कहना है कि कार चालक शराब के नशे में था तथा इसके पहले जमौली और राजपुर में भी दुर्घटना को अंजाम दे तेजी से भाग रहा था। सूत्र बताते है कि चालक के नशे में होने के कारण ही यह हादसा हुआ है। हालांकि पुलिस ने अभी चालक के शराब पीने की पुष्टि नहीं की है। इस मनहूस घटना की खबर मिलते ही सुचित के डेरा से मृतक के परिजन घटना स्थल की ओर रवाना हो गए थे। जबकि जख्मियों की हालत भी चिंताजनक बनी हुई थी। जानकारों का कहना है कि उन्हें भी खतरनाक चोटें लगी है तथा मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। राजपुर थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।