कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रुप से जख्मी

आरा-मोहनिया हाईवे स्थित आरती हीरो एजेंसी महादेवगंज के पास कार व बाइक की टक्कर में बाइक चालक युवक की मौत हो गई। वही बाइक पर पीछे बैठा एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान बगेन गोला थाना के मनकी गांव निवासी रामचेला सिंह के 35 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ भिखारी बताया जाता है।

कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रुप से जख्मी

केटी न्यूज़। नावानगर 

आरा-मोहनिया हाईवे स्थित आरती हीरो एजेंसी महादेवगंज के पास कार व बाइक की टक्कर में बाइक चालक युवक की मौत हो गई। वही बाइक पर पीछे बैठा एक युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है। मृतक की पहचान बगेन गोला थाना के मनकी गांव निवासी रामचेला सिंह के 35 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ भिखारी बताया जाता है। जबकि जख्मी युवक मृतक के चचेरा भतीजा सोनू कुमार (18वर्ष) है। घटना शुक्रवार की शाम पांच बजे की है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है। वही जख्मी को चिंताजनक स्थिति में इलाज के लिए आरा भेजा गया। घटना के बाद कार चालक अपनी वाहन छोड़ फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त कर ओपी ले आए। बताया जाता है कि महादेवगंज ओवरब्रिज पुल से सट्टे आरती हीरो एजेंसी के पास खुली डिवाइडर से बाइक चालक सड़क पार कर रहा था। तभी मलियाबाग से आरा की तरफ तेज रफ्तार में जा रही कार से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दस फीट उछलती हुई टक्कर स्थल से 100 गज दूरी सड़क पर गिर पड़े।जिससे एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक स्थिति में आरा भेजा गया। इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि जख्मी को इलाज के लिए आरा भेज दिया गया है। वही मृतक के परिजन पहुंच गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस घटना के संदर्भ में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फोरलेन निर्माण के बाद ठीकेदार ने खुली छोड़ दी डिवाइडरः

आरा मोहनिया हाईवे पर सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के सीमावर्ती इलाका में फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा हुए लगभग तीन माह बीत गया। पर महादेवगंज स्थित आरती हीरो एजेंसी के पास आज तक डिवाइडर खुली हुई है। जबकि उक्त स्थान के आस पास डिवाइडर को घेरा गया है। डिवाइडर खुली होने से आए दिन बाइक से लेकर छोटी वाहनें सड़क पार करते रहते हैं। जिससे हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है। जबकि महज 500 मीटर पर ओवरब्रिज पुल है। इसके बावजूद लोग जल्दीबाजी में पुल के नीचे से सड़क पार करने के बजाय चंद सेकेंड समय बचाने के चक्कर में बाइक एवं छोटी वाहन चालक जान जोखिम में डालकर खुली डिवाइडर से ही रोड क्रास करते रहते हैं। शुक्रवार को भी ऐसी ही सड़क पार करने की जल्दबाजी के चक्कर में एक युवक की जान चली गई। 

खुली डिवाइडर को बंद नहीं होने पर ग्रामीणों में नराजगीः

शुक्रवार को हुई खुली डिवाइडर के पास दुर्घटना में मौत के बाद इसे बंद करने की ग्रामीणों की मांग तेज हो गई है। डिवाइडर खुली होने से ग्रामीणों में एनएचएआई के अधिकारी व संवेदक के प्रति नाराजगी व्याप्त है। ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जल्द इसे बंद नहीं किया जाता तो वे इसके विरुद्ध सड़क पर उतरेंगे। ग्रामीणों ने कहा जब एनएचएआई द्वारा फोरलेन का निर्माण कर डिवाइडर चिन्हित कर दिया गया था। उस समय उक्त स्थान पर डिवाइडर खुली किस उद्देश्य से छोड़ा गया था।  जिससे वाहन चालक ओवरब्रिज पुल के नीचे से सड़क पार करने के बजाय खुली डिवाइडर से सड़क पार करने का आसान तरीका बना लिया है। नतीजा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है।