कार को बचाने में अनियंत्रित होकर ट्रक पार्क में घुसी
केटी न्यूज/बलिया
लक्ष्मणपुर। कार को बचाने में शनिवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर भरौली गोलम्बर पर स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती पार्क में घुस गयी। गनीमत रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ बस पार्क क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना से अफरा-तफरी बच गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची नरही पुलिस ने वाहन को पार्क से बाहर निकलवाकर थाने लेकर चली गयी।
बता दे कि उक ट्रक दोपहर करीब एक बजे बक्सर से बलिया की तरफ जा रहा था। इस बीच भरौली गोलम्बर के पास जैसे ही पहुंचा कि बलिया से बक्सर की तरफ जा रही एक अर्टिगा कार उसके सामने आ गयी। जिसे बचाने के टक्कर में ट्रक अनिय़ंत्रित होकर भरौली गोलम्बर स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती पार्क में घुस गयी। जिससे स्वामी सहजानंद सरस्वती पार्क क्षतिग्रस्त हो गया है। संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।