गंगा के बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र के माधोमठ-बंधुचक गांव के पास सोमवार को गंगा नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गांववालों की मदद से खोजबीन के बाद शव बरामद किया।

गंगा के बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

केटी न्यूज़/ बलिया 

बलिया। दुबहड़ थाना क्षेत्र के माधोमठ-बंधुचक गांव के पास सोमवार को गंगा नदी के बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गांववालों की मदद से खोजबीन के बाद शव बरामद किया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, माधोमठ-बंधुचक गांव के निवासी गौरीशंकर खरवार (45), पुत्र गोपाल खरवार, सोमवार सुबह गंगा के बाढ़ के पानी में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। आसपास के लोग चिल्लाए, लेकिन तब तक वह गहरे गड्ढे में समा चुके थे। घटना के बाद युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।