अमृत भारत की छाप: डुमरांव स्टेशन बनेगा आधुनिक यात्री हब, विकास को मिली नई रफ्तार

नए साल की शुरुआत डुमरांव के लिए विकास की नई उम्मीदें लेकर आई है। वर्षों से सुविधाओं की कमी झेल रहे डुमरांव रेलवे स्टेशन का स्वरूप अब पूरी तरह बदलने जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 17.1 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास कार्य दोबारा गति पकड़ चुका है। बरसात और तकनीकी कारणों से कुछ समय तक ठप पड़ा यह प्रोजेक्ट अब मौसम अनुकूल होते ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। रेलवे का दावा है कि अगस्त 2026 तक स्टेशन पूरी तरह आधुनिक और सुविधायुक्त रूप में तैयार हो जाएगा।

अमृत भारत की छाप: डुमरांव स्टेशन बनेगा आधुनिक यात्री हब, विकास को मिली नई रफ्तार

-- बरसात और तकनीकी अड़चनों के बाद फिर तेज हुआ निर्माण कार्य, अगस्त 2026 तक पूरा होने का लक्ष्य

केटी न्यूज/डुमरांव

नए साल की शुरुआत डुमरांव के लिए विकास की नई उम्मीदें लेकर आई है। वर्षों से सुविधाओं की कमी झेल रहे डुमरांव रेलवे स्टेशन का स्वरूप अब पूरी तरह बदलने जा रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 17.1 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन का पुनर्विकास कार्य दोबारा गति पकड़ चुका है। बरसात और तकनीकी कारणों से कुछ समय तक ठप पड़ा यह प्रोजेक्ट अब मौसम अनुकूल होते ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। रेलवे का दावा है कि अगस्त 2026 तक स्टेशन पूरी तरह आधुनिक और सुविधायुक्त रूप में तैयार हो जाएगा।

-- बारिश की रुकावट के बाद फिर शुरू हुआ काम

बीते कुछ महीनों तक लगातार बारिश के कारण टिकट घर निर्माण स्थल पर पानी भर गया था, जिससे काम बाधित हो गया था। इसके साथ ही दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से पटना तक प्रस्तावित तीसरी और चौथी रेल लाइन के एलाइनमेंट को लेकर असमंजस बना हुआ था। एलाइनमेंट स्पष्ट न होने के कारण वेटिंग हॉल, टॉयलेट और कुछ अन्य ढांचागत निर्माण रोक दिए गए थे। अब एलाइनमेंट तय हो चुका है और जलनिकासी के बाद निर्माण कार्य फिर से चरणबद्ध तरीके से शुरू कर दिया गया है।

वर्तमान में टिकट घर निर्माण के लिए सरिया बिछाने और ढलाई का कार्य जोरों पर है। इसी भवन में भविष्य में आरपीएफ बैरक, सीसीटीवी कक्ष, एसी वेटिंग एरिया और अन्य प्रशासनिक कक्ष विकसित किए जाएंगे। निर्माण कार्य के चलते स्टेशन के दुर्गा मंदिर से नए स्टेशन होते हुए नया भोजपुर जाने वाले वाहनों के लिए अस्थायी डायवर्जन भी लागू किया गया है।

-- 17.1 करोड़ से बदलेगा स्टेशन का चेहरा

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत डुमरांव स्टेशन को सिर्फ नया भवन ही नहीं, बल्कि एक आधुनिक यात्री हब के रूप में विकसित किया जा रहा है। योजना में उच्च क्षमता वाली नई स्टेशन बिल्डिंग, आधुनिक टिकट काउंटर, सुव्यवस्थित वेटिंग एरिया और सुरक्षित प्रवेश-निकास द्वार शामिल हैं।स्टेशन परिसर में आधुनिक सर्कुलेटिंग एरिया बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों और वाहनों की आवाजाही सुचारू हो सके। प्लेटफॉर्मों को आपस में जोड़ने के लिए 6 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज तैयार किया जाएगा। इसके अलावा प्लेटफॉर्मों पर नया शेल्टर और लगभग 500 मीटर लंबी प्लेटफॉर्म सर्फेसिंग का कार्य भी प्रस्तावित है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अब तक 50 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा किया जा चुका है।

-- लिफ्ट, वेटिंग हॉल और आधुनिक टॉयलेट से बढ़ेगी सुविधा

यात्रियों की सुविधा को केंद्र में रखते हुए स्टेशन पर दो लिफ्ट लगाने की योजना है, जो बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए बड़ी राहत साबित होंगी। आधुनिक वेटिंग हॉल के साथ 105.52 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में नया टॉयलेट ब्लॉक बनाया जा रहा है। इसके अलावा 150 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में दूसरा प्रवेश द्वार विकसित किया जा रहा है, जिससे भीड़ का दबाव कम होगा।सर्कुलेटिंग एरिया और दूसरे प्रवेश द्वार का कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे का उद्देश्य है कि स्टेशन परिसर न केवल सुविधाजनक, बल्कि सुरक्षित और आकर्षक भी बने।

-- फर्नीचर, पेंटिंग और सौंदर्यीकरण पर भी फोकस

स्टेशन के अंदरूनी और बाहरी स्वरूप को आधुनिक बनाने के लिए फर्नीचर और सौंदर्यीकरण कार्य भी चरणबद्ध तरीके से किए जाएंगे। नए टेबल, कुर्सी, बेंच, सोफा और अलमारियों की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही स्टेशन भवन की पेंटिंग और बाहरी डिजाइन को भी नया रूप दिया जाएगा, ताकि यात्रियों को बड़े शहरों के स्टेशनों जैसी अनुभूति हो।

-- राजस्व में उछाल से मिली योजना को मजबूती

डुमरांव स्टेशन पूर्व मध्य रेलवे के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन करने वाला स्टेशन रहा है। वर्ष 2016-17 में जहां यह राजस्व के मामले में 59वें स्थान पर था, वहीं 2023-24 में यह 18वें स्थान पर पहुंच गया। चालू वित्तीय वर्ष में स्टेशन ने लगभग 9.57 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है। इसी निरंतर बढ़ते राजस्व और यात्री दबाव को देखते हुए स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया।स्थानीय यात्रियों और व्यापारियों को उम्मीद है कि निर्माण कार्य में अब और देरी नहीं होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गुणवत्ता मानकों के अनुरूप तेज गति से कार्य पूरा किया जाएगा, ताकि डुमरांव स्टेशन जल्द ही आधुनिक, सुरक्षित और सुविधायुक्त रूप में यात्रियों की सेवा कर सके।