सुभाष जायसवाल की रुई की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के गुदरी बाजार रोड पर स्थित सुभाष जायसवाल की रुई की दुकान में रविवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक आग लग गई।

सुभाष जायसवाल की रुई की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

केटी न्यूज़/ बलिया 

बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के गुदरी बाजार रोड पर स्थित सुभाष जायसवाल की रुई की दुकान में रविवार दोपहर करीब तीन बजे अचानक आग लग गई। आग से लाखों रुपए की रुई और कपड़े जलकर राख हो गए, लेकिन अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि दुकान के नीचे सुभाष की दुकान है और ऊपर उनका परिवार रहता था। आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

सुभाष जायसवाल की दुकान, जो "जायसवाल बेस्ट कॉटन मर्चेंट" के नाम से जानी जाती है, उनके घर के नीचे स्थित थी। रविवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे दुकान में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और साथ ही अग्निशमन विभाग को सूचित किया। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।