दुस्साहस, विस चुनाव वाले दिन भी शराब तस्करी का प्रयास, शराब लदी कंटेनर जब्त, दो गिरफ्तार

शराबबंदी वाले बिहार में तस्करों का मनोबल इस कदर उंचा है कि विधानसभा चुनाव वाले दिन भी तस्कर अपने प्रयासों से बाज नहीं आए, हालांकि उनका प्रयास सफल नहीं हुआ तथा बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतू पर मुश्तैद उत्पाद विभाग की टीम ने शराब लदी कंटेनर के साथ ही दो तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई। कंटेनर से विभिन्न ब्रांड के 2909.16 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई, जिसे तस्करों ने लकड़ी की भूसी की आड़ में छिपा रखी थी। बरामद शराब की कीमत लाखो रूपए आंकी जा रही है।

दुस्साहस, विस चुनाव वाले दिन भी शराब तस्करी का प्रयास, शराब लदी कंटेनर जब्त, दो गिरफ्तार

केटी न्यूज/बक्सर

शराबबंदी वाले बिहार में तस्करों का मनोबल इस कदर उंचा है कि विधानसभा चुनाव वाले दिन भी तस्कर अपने प्रयासों से बाज नहीं आए, हालांकि उनका प्रयास सफल नहीं हुआ तथा बक्सर के वीर कुंवर सिंह सेतू पर मुश्तैद उत्पाद विभाग की टीम ने शराब लदी कंटेनर के साथ ही दो तस्करों को पकड़ने में सफलता पाई। कंटेनर से विभिन्न ब्रांड के 2909.16 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई, जिसे तस्करों ने लकड़ी की भूसी की आड़ में छिपा रखी थी। बरामद शराब की कीमत लाखो रूपए आंकी जा  रही है।

गिरफ्तार तस्करों में मुजफ्फरपुर जिले के समरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डिगोरीहार गांव निवासी मुकेश राय पिता सिगेश्वर राय व इसी थाना क्षेत्र के गनीआरी गांव निवासी मुन्ना कुमार पिता रामानंद राय शामिल है। उत्पाद विभाग की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि यह कंटेनर हरियाणा से हाजीपुर लाई जा रही थी, उन्हें यह कंटेनर लखनउ में हैंडओवर हुआ था तथा हाजीपुर तक ले जाने की जिम्मेवारी मिली थी। आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रात करीब डेढ़ बजे वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट प्रभारी सह मद्य निरीक्षक कुंदन कुमार के नेतृत्व में विस चुनाव के मद्देनजर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान छह चक्का का एक ट्रक जिसका नंबर एचआर 62-8929 था आती दिखाई पड़ी। उस पर लकड़ी का भूसी लदा था। जब उक्त कंटेनर वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर पहुंचा तो पहले से ही उत्पाद विभाग की टीम वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी।

मद्य निरीक्षक ने जब चालक को रोक पूछताछ की तो उसने बताया कि ट्रक में भूसी लदी है। हालांकि, उसके बातों पर मद्य निरीक्षक को शक हुआ तथा दोनों को हिरासत में ले गहराई से पूछताछ शुरू हुई तथा ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें भूसी की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा शराब की पेटिया नजर आई। ट्रक से कुल 325 पेटी में विभिन्न ब्रांडो की कुल 2909.16 लीटर शराब बरामद हुई। जिसके बाद उत्पाद टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

-- विस चुनाव के दिन तस्करों के मनोबल से उठे सवाल 

बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। गुरूवार को ही जिले में विधानसभा का चुनाव था, जिस कारण पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था काफी टाइट थी। विस चुनाव को लेकर जिले की सीमा को सील कर दिया गया था तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद थी। बावजूद तस्करों ने शराब लदी कंटेनर को जिले की सीमा में पार कराने का दुस्साहस कर पुलिस प्रशासन के लिए कई सवाल छोड़ दिए है।