खुशखबरी... आज से बक्सर जिले में फिर से शुरू हुआ वैक्सीनेशन

- कोविशील्ड और कोवैक्सीन की प्रीकॉशन डोज से वंचित लाभुक ले सकते हैं कॉर्बेवेक्स का टीका
- राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन्स
- 12 से 14 वर्ष तक के टीके की डोज से वंचित बच्चों को भी दिया जाएगा टीका
केटी न्यूज/बक्सर
एक ओर राज्य समेत पूरे देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं, दूसरी ओर वैक्सीन की कमी के कारण लोगों में चिंता है। जिसे देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सोमवार को गाइड लाइन जारी की है। जिसमें बताया गया है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन की प्रीकॉशन डोज से वंचित लाभुकों को कॉर्बेवेक्स टीका की डोज दी जाएगी। साथ ही, 12 से 14 वर्ष तक के किशोर लाभुकों को टीके की पहली और दूसरी डोज से भी लाभांवित किया जाए। इसके लिए बक्सर समेत पूरे राज्य में कॉर्बेवेक्स का टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। नए सत्र में कोविड वैक्सीनेशन के लिए बक्सर जिले को कॉर्बेवेक्स की 400 डोज उपलब्ध करायी गयी है। मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में टीकों का वितरण शुरू किया जाएगा। ताकि, इच्छुक लाभुक अपना निर्धारित टीका ले सकें।
कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राज किशोर सिंह ने कहा, कॉर्बेवेक्स का टीका लेने में किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है। ऐसे लोग जिन्होंने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की पहली और दूसरी डोज ले ली है और प्रीकॉशनरी डोज से वंचित हैं , वो भी तीसरी डोज के रूप में कॉर्बेवेक्स का टीका ले सकते हैं। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावक अपनी जिम्मेवारी निभाएं और आगे आकर अपने बच्चों को टीका लगवाएं। वैक्सीन लगवाने में कोई डर की बात नहीं है। कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि पहली खेप में बक्सर को 400 डोज ही प्राप्त हुए हैं। जैसे-जैसे टीकों की उपलब्धता बढ़ती जाएगी। टीकाकरण शिविरों की संख्या में बढ़ोत्तरी करते हुए अधिकाधिक लाभुकों को टीकाकृत किया जाएगा।