पुलिस कस्टडी से भागा अपराधी एसपी ने किया शोकॉज
- कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान भागा था अपराधी
केटी न्यूज/आरा
शहर में पुलिस की कस्टडी से फरार अपराधी तीसरे दिन भी पकड़ में नहीं आ सका है। इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार के तेवर काफी तल्ख हो गये हैं। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी द्वारा अपराधी को पेशी के लिए कोर्ट ले जाने वाले पुलिस कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। वहीं अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम भी गठित कर दी गयी है। टीम उसके हर ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है। एसपी ने बताया कि पेशी के लिए कोर्ट ले जाने के दौरान नीतीश कुमार नामक एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था।
उस मामले में अपराधी को कोर्ट लेकर जाने वाले अफसरों और जवानों से शोकॉज किया गया है। लापरवाही की बात सामने आने पर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अफराधी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। लोकेशन हाथ लग है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फरार नीतीश कुमार उदवंतनगर थाने के डिहरी गांव निवासी है। बताते चलें कि शुक्रवार की रात नीतीश कुमार को उसके तीन अन्य साथियों के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के असनी पुल के पास डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया गया था।
शनिवार की दोपहर एसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस के बाद पुलिस चारों अपराधियों को पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था। जगदीशपुर थाने की पुलिस सभी को अपने वाहन से लेकर कोर्ट के गेट पर पहुंची। सभी कोर्ट के सामने पुलिस की गाड़ी पर बैठे थे। तभी नीतीश कुमार पुलिस कर्मियों को चकमा देते हुए हथकड़ी सरका पुलिस जीप से कूद कर भाग निकला था। पुलिस द्वारा उसका पीछा भी किया गया था, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका था।