उत्तर प्रदेश से हथियार और गोली लेकर आ रहा दियारे से गिरफ्तार, कार जब्त

उत्तर प्रदेश से हथियार और गोली लेकर आ रहा दियारे से गिरफ्तार, कार जब्त

- रंगदार की कार से राइफल और 51 गोलियां बरामद  

केटी न्यूज/आरा

भोजपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से हथियार और गोलियों के साथ कार से लेकर आ रहे एक रंगदार को गिरफ्तार किया है।‌ वह शाहपुर के दियारे इलाके में हथियार के साथ घूम रहा था। उसको करनामेपुर ओपी क्षेत्र के ईश्वरपुरा और माधोपुर के बीच दियारे से शनिवार रात पकड़ा गया। उसकी कार से एक राइफल और 51 गोलियां बरामद की गयी है। बक्सर नंबर की एक कार भी जब्त कर ली गयी है। गिरफ्तार रंगदार करनामेपुर ओपी क्षेत्र के नंदलाल के डेरा गांव निवासी सीताराम सिंह के पुत्र प्रेम कुमार है।

एसपी प्रमोद कुमार द्वारा रविवार की दोपहर को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि सीमा क्षेत्र पर शराब और अवैध हथियार की सूचना मिलती रहती है। उस आधार पर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जाती रही है। उसी क्रम में शनिवार की रात करनामेपुर ओपी क्षेत्र के दियारे में यूपी के बलिया से हथियार लाये जाने की सूचना मिली। उस आधार पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की गयी। उस दौरान ईश्वरपुरा-माधोपुर के बीच एक कार सवार को पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में कार से एक राइफल और 51 गोलियां बरामद की गयी। इस मामले को लेकर शाहपुर कारनामेपुर (ओपी) में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कार सवार की अवैध शराब, और बालू माफियाओं एवं हथियार तस्करों से सांठगांठ की जांच की जा रही है। छापेमारी में करनामेपुर ओपी इंचार्ज और डीआईयू के अफसर व जवान शामिल थे।