धनसोई में ज्वेलरी शॉप से 3.5 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चार नकाबपोश चोर

जिले के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत बत्री बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात चोरों ने शटर तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से करीब 2.5 किलो चांदी और 20 ग्राम सोने के गहने चुराए, जिसकी कुल कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये आंकी गई है।

धनसोई में ज्वेलरी शॉप से 3.5 लाख की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चार नकाबपोश चोर

केटी न्यूज/ बक्सर

जिले के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत बत्री बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात चोरों ने शटर तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से करीब 2.5 किलो चांदी और 20 ग्राम सोने के गहने चुराए, जिसकी कुल कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये आंकी गई है। जानकारी के अनुसार सीतापुर गांव निवासी गुड्डू सेठ बत्री बाजार में 'भुवनेश्वर ज्वेलर्स' नामक गहनों की दुकान चलाते हैं। शनिवार शाम दुकान बंद कर वे अपने गांव लौट गए थे। रविवार सुबह जब वे एक ग्राहक को गहने देने दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।

चोरों ने तिजोरी को भी तोड़ दिया था जिसमें गहने रखे गए थे। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में एक नकाबपोश चोर हाथ में कटर लेकर दुकान में घुसता और चोरी करता नजर आ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार आसपास की दुकानों में लगे कैमरों में चार चोर दिखाई दे रहे हैं, जो सभी मास्क पहने हुए थे। बताया जा रहा है कि इस दुकान में यह तीसरी बार चोरी की घटना है, जिससे व्यापारी वर्ग में दहशत और नाराजगी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।