सिमरी पंसस की बैठक में विकास योजनाओं की गति बढ़ाने पर जोर
सिमरी प्रखंड सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायत समिति सदस्यों के साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं को सुनना, आवश्यक निर्णय लेना और चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना रहा।
केटी न्यूज/सिमरी
सिमरी प्रखंड सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 23 पंचायत समिति सदस्यों के साथ विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का उद्देश्य क्षेत्रीय समस्याओं को सुनना, आवश्यक निर्णय लेना और चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना रहा।बैठक की शुरुआत में प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों से आए जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी समस्याएं एवं क्षेत्र की विकास संबंधी जरूरतें विस्तार से रखीं। मनरेगा, कृषि, स्वास्थ्य, जलापूर्ति, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों से संबंधित मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा की गई।

जनप्रतिनिधियों ने कई स्थानों पर विकास कार्यों की धीमी गति पर चिंता भी जताई।इसी क्रम में ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक शंभू नाथ सिंह यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को निस्वार्थभाव से कार्य करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पंचायतों में विकास की असली गति तभी बढ़ेगी, जब अधिकारी जमीनी स्तर पर योजनाओं को समय पर और पारदर्शी तरीके से लागू करेंगे। उन्होंने मनरेगा, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग और अंचल कार्यालय से संबंधित योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।विधायक ने निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने कार्यों को निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण करें, ताकि जनता को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, अंचलाधिकारी भगवती शंकर पांडे, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रीती अरोरा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। पंचायत समिति सदस्यों में उप प्रमुख गायत्री देवी, केशोपुर से प्रमोद कुमार मिश्रा, गायघाट से अजय ओझा, सिमरी से दिनेश साह एवं विजय बिंद, सिमरी की मुखिया हीरामुनी देवी व राजकुमारी देवी, राजपुर की संगीता देवी आदि शामिल रहे।बैठक के अंत में प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने आश्वासन दिया कि उठाई गई सभी समस्याओं का समाधान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को जनहित के कार्यों में लापरवाही न करने की सख्त चेतावनी दी और बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने की अपील की।
