सोनवर्षा थाना के वाहन चालक सड़क दुघर्टना में गंभीर रुप से जख्मी, पटना रेफर
सोनवर्षा थाना में तैनात वाहन चालक सड़क दुघर्टना में जख्मी हो गए। जख्मी वाहन चालक राजन किशोर बताए जाते हैं। सड़क दुघर्टना सोनवर्षा फ्लाई ओवरब्रिज के पास शुक्रवार की शाम हुई है। जख्मी वाहन चालक का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है।
केटी न्यूज़। नावानगर
सोनवर्षा थाना में तैनात वाहन चालक सड़क दुघर्टना में जख्मी हो गए। जख्मी वाहन चालक राजन किशोर बताए जाते हैं। सड़क दुघर्टना सोनवर्षा फ्लाई ओवरब्रिज के पास हुई है। जख्मी वाहन चालक का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है। जहां वे अभी इलाजरत है। बताया जाता है कि दशहरा पूजा को लेकर थाना के पुलिस कई पुलिस पदाधिकारी व जवान पुलिस वाहन के अलावा बाइक से भी गश्ती कर रहे थे। इसी बीच गश्ती दल को सूचना मिली कि एक क्षतिग्रस्त स्कार्पियो महुअरी गांव के पास चालक ने छोड़कर भाग निकला है। स्कार्पियो को देखने से लगता है कि कहीं टक्कर मारकर भागा है। सूचना पर थानाध्यक्ष ने वाहन से उक्त स्थान पहुंचे। जहां सड़क के बीचोंबीच खड़ी क्षतिग्रस्त स्कार्पियो को देखकर उसे किनारे करने का उपाय करने लगे। इसी बीच कडसर में बाइक से गश्ती कर रहे दल ने भी उक्त स्थान पहुंच गए। यह देखकर ड्यूटी पर तैनात थाना के वाहन चालक ने उस बाइक को लेकर जेसीबी लाने के लिए महदेवगंज रवाना हो गए। जैसे ही वाहन चालक ने सोनवर्षा स्थित फ्लाई ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तभी एक छोटा लड़का उनके सामने आ धमका। जिसे बचाने के क्रम में वाहन चालक सड़क पर बाइक के साथ गिर पड़े। जिससे वे गंभीररुप से जख्मी हो गए। इस संबंध में सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि जख्मी थाना के वाहन चालक पटना में इलाजरत है। चालक को गंभीर चोटे आई है।