जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी गांव में जहर खाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मझवारी गांव निवासी त्रिलोकी साह के 25 वर्षीय पुत्र बंटी गुप्ता के रूप में हुई है।

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत

केटी न्यूज़/बक्सर 

सिमरी थाना क्षेत्र के मझवारी गांव में जहर खाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मझवारी गांव निवासी त्रिलोकी साह के 25 वर्षीय पुत्र बंटी गुप्ता के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बंटी ने किसी कारणवश जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन उसे तत्काल इलाज के लिए बक्सर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। परिजन युवक की मौत से बेहद सदमे में हैं और उनकी स्थिति देख ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं।