सलसला गांव के पास छेरा नदी में डूबने से किशोर की मौत
सोनवर्षा थाना क्षेत्र के सलसला गांव के पास छेरा नदी में रविवार को नहाने के दौरान 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के रकटू टोला निवासी मेघनाथ पासवान के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। वह अपने ननिहाल मौडिहां पूर्णवासी पासवान के घर रहकर पढ़ाई करता था।

केटी न्यूज़। नावानगर
सोनवर्षा थाना क्षेत्र के सलसला गांव के पास छेरा नदी में रविवार को नहाने के दौरान 14 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के रकटू टोला निवासी मेघनाथ पासवान के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है। वह अपने ननिहाल मौडिहां पूर्णवासी पासवान के घर रहकर पढ़ाई करता था।
रविवार को अंकित अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर उसके साथ नहा रहे दोस्तों ने शोर मचाया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नदी में उतरकर खोजबीन शुरू की। घंटों प्रयास के बाद किशोर का शव नदी से बरामद किया गया।
सूचना पर सोनवर्षा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि किशोर की मौत डूबने से हुई है।