मौत की खबर सुन मायके जा रही बेटी की सड़क हादसे में मौत
केटी न्यूज। जहानाबाद
हुलासगंज-जहानाबाद रोड लक्ष्मी नारायण मंदिर हुलासगंज के समीप बाइक दुघर्टना में महिला की मौत हो गई। घटना हुलासगंज थाना क्षेत्र इलाके में हुई। जब मृत महिला पिता की मौत की खबर सुनकर अपने ससुराल कटौली से भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से मायके केऊर जा रही थी। उसी दौरान जाने के क्रम में लक्ष्मी नारायण मंदिर के समीप रोड मैं ठोकर एवं गड्ढा रहने के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। महिला पूरी तरह से जख्मी हो गई आम लोगों के द्वारा सरकारी हॉस्पिटल में एंबुलेंस के लिए फोन से संपर्क किया गया एंबुलेंस नहीं आने के कारण लोगों ने टेंपू पर लादकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज में इलाज के लिए लाया गया। प्राथमिक इलाज करने के बाद सदर अस्पताल जहानाबाद के लिए रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल से प्रारंभिक इलाज के बाद पीएमसीएच पटना भेज गया जहां उसे इलाज के क्रम में मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर कटोली एवं केऊर गांव में मातम छा गया।